Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video Viral: एक पहिया साइकिल पर बच्चे ने दिखाया शानदार करतब, देखने वाले हो गए उसके मुरीद

Video Viral: एक पहिया साइकिल पर बच्चे ने दिखाया शानदार करतब, देखने वाले हो गए उसके मुरीद

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में एक बच्चा एक पहिया साइकिल पर ऐसे करतब कर रहा है कि देखने वाला हर कोई इसका फैन हो गया। क्या आपने वो वीडियो देखा है?

Written By: Adarsh Pandey
Published : Aug 27, 2023 02:11 pm IST, Updated : Aug 27, 2023 02:11 pm IST
एक पहिया साइकिल पर बच्चे ने दिखाया शानदार करतब, देखने वाले हो गए उसके मुरीद- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA एक पहिया साइकिल पर बच्चे ने दिखाया शानदार करतब, देखने वाले हो गए उसके मुरीद

आज के जमाने में सोशल मीडिया लोगों के एंटरटेनमेंट का एक बहुत अच्छा माध्यम हो गया है। जब भी कई बोर होता है, वो तुरंत सोशल मीडिया की तरफ मुड़ जाता है और अपनी बोरियत दूर करने लगता है। क्योंकि वहां हमें ऐसे वीडियो मिलते रहते हैं जो हमारे मूड को हल्का कर देते हैं। कभी-कभी सोशल मीडिया पर हमें ऐसे रियल टैलेंट भी देखने को मिलते हैं, जो हमें उनका फैन बना दे। अभी एक बच्चे का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी उसके फैन बन जाएंगे।

वीडियो ने जीता लिया सबका दिल

वायरल वीडियो को देखने के बाद सभी इस बच्चे के मुरीद हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा एक पहिया साइकिल पर बैठा है। उसका एक पैर साइकिल के पैडल पर है और दूसरे पैर पर 4 कटोरियों को एक-दूसरे के ऊपर सजा कर रखा गया है। इसके अलावा आपको उसके सिर पर भी एक कटोरी देखने को मिलेगी। वो बच्चा अपने एक ही पैर से उस साइकिल को आगे-पीछे चला रहा है मगर उसका टैलेंट सिर्फ इतना ही नहीं है। आप वीडियो को जैसे ही और आगे देखेंगे, आप चौंक जाएंगे। थोड़ी देर बाद वो बच्चा अपने उस पैर को उछालता है जिस पर कटोरियां रखी हुई हैं। इसके बाद वो सभी कटोरियां हवा में उछलती हैं और फिर सभी एक-एक करते हुए उसके सिर पर आज जाती हैं। ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है इसलिए इस बच्चे ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है।

लोगों ने की बच्चे की तारीफ

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @TansuYegen नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा वीडियो को 73 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बच्चे के शानदार करतब को देखने के बाद एक बंदे ने कमेंट किया- इस बच्चे को मेडल दो, ये वाकई बहुत शानदार था। एक दूसरे आदमी ने लिखा- अगर आप जिंदगी में बैलेंस बना लोग तो आप कभी नहीं गिर सकते। आपको यह वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें-

इस हैंडराइटिंग के आगे तो प्रिंटिंग मशीन भी अपने हाथ जोड़ ले, देखने वाले हुए दीवाने

बच्चों को लग गई फोन की लत, पढ़ते समय अपनी मां को ऐसे दिया चकमा, वीडियो हो गया वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement