
कहते हैं कि उम्र से हमेशा बड़ा तजुर्बे को माना जाता है, यही जीवन का अनमोल सच है। आपकी उम्र के सालों की कोई गिनती नहीं लेकिन आपके अनुभव की गहराई आपके जीवन में काफी मायने रखती है। आपका अनुभव हर कदम पर आपको मजबूत बनाता है और आपको बहुत कुछ सीखाता है। आपके जीवन के हर दर्द में एक सबक छुपा हुआ है और इसे ही अनुभव कहते हैं। तजुर्बा वो गुरु है, जो बिना बोले इंसान को उसके जीवन की राह दिखाता है।
उम्र से भी बड़ा तजुर्बा
उम्र तो सिर्फ एक संख्या है पर अनुभव आत्मा को तराशता है और आपका व्यक्तित्व निर्धारित करता है। जो देखा, जो जिया, वही असली कमाई है, बाकी धन का क्या है, उसका आना-जाना तो लगा रहेगा। तजुर्बा वह धन है, जो किताबों से नहीं मिलता बल्कि जीवन की थपेड़ियों से मिलता है और यह समय के साथ ही पकता है। उम्र भले छोटी हो, लेकिन इंसान को उसका तजुर्बा बड़ा बनाता है। इन बातों को सच साबित करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक फैक्ट्री में काम कर रहा 18-20 साल का लड़का चार लोगों का काम अकेले करते दिख रहा है।
73 लाख लोगों ने देखा लड़के का यह वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में एक काम को करने के लिए 3 महिलाओं को रखा गया है लेकिन जैसे ही वह लड़का उनकी जगह काम पर आता है तो वह अकेले ही उन सबका काम भी कर ले रहा है। काम बस इतना सा है कि फैक्ट्री में बन रहे प्रोडक्ट्स को मशीन से निकालकर उन्हें एक जगह इकट्ठा करना है। ऐसे में वह लड़का अकेले ही उस काम को निपटाए दे रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 73 लाख लोगों ने देखा और 43 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
शख्स ने एक झटके में हाथ से पकड़ लिया किंग कोबरा सांप, Video देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह