
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ दिखाई न दे। आप जितनी बार सोशल मीडिया पर जाएंगे, आपको कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाएगा जो वायरल कंटेंट होता है। कभी लोगों के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए अतरंगी हरकत करने वाले लोगों का वीडियो दिखता है। कभी अपनी जान को खतरे में डालकर स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी मदद के समय खुद के साथ ही बुरा हो जाए, ऐसा वीडियो दिखता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आखिरी वाला ही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का किसी नाले के बॉर्डर पर बैठा हुआ है। वो अंदर फंसी बिल्ली को बाहर निकालना चाहता है। उसने अपना हाथ नीचे की तरफ बढ़ाया हुआ है। नीचे से बिल्ली छलांग लगाते हुए ऊपर आती है और लगभग हाथ से उस लड़के ने उसे पकड़ ही लिया था मगर थोड़ा सा बैलेंस न बन पाने के कारण सारा काम खराब हो गया। वो उस बिल्ली के साथ खुद भी नाले में गिर जाता है। वीडियो में बस इतना ही दिखता है तो आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं दे सकते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BunnyFriendy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ भी करने जाता हूं खराब हो जाता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कांड करने जाओ कर्म हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारे के साथ बुरा हुआ भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- किस्मत ही खराब है उसकी। चौथे यूजर ने लिखा- बेचारा अच्छा करने गया था।
ये भी पढ़ें-
प्यार अंधा ही नहीं बूढ़ा भी होता है! कपल का वायरल Video देख लोगों ने दिए रिएक्शन
विदेशी लोगों की बस अंग्रेजी ही ठीक है, हिंदी पढ़ने में हवा निकल गई, देखें वायरल video