सोशल मीडिया का यूज अभी बहुत ही कॉमन हो गया है। जितने लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन हैं, वो लगभग सभी लोग आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल जाएंगे। आप खुद इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे फेमस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप वहां हर दिन अलग-अलग पोस्ट भी देखते ही होंगे। कुछ पोस्ट में गंभीर विषयों के बारे में जानकारी मिलती होगी तो अधिकतर पोस्ट ऐसे होते होंगे जिन्हें देखने के बाद आप हंसते होंगे या फिर हैरान होते होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक बनते हुए घर के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ जगहों पर टाइल्स लग चुकी हैं। इसी दौरान वीडियो बनाने वाला शख्स एक कॉलम दिखाता है जिसके पास टाइल लगा हुआ है लेकिन टाइल को किसी किनारे से काटे बिना ही उसे कॉलम के चारों तरफ लगा हुआ है। अब इसे रिकॉर्ड करते हुए बंदा लोगों से पूछ रहा है कि पहले मुर्गी आई या अंडा, ये आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन ये बताइए की पहले टाइल आया या बीम।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर kalyug_hun नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये कैसे हो गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर रिप्लाई देते हुए अपनी बात कही है। एक यूजर ने लिखा- यहां थोड़ा कन्फ्यूज हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सवाल सिलेबस से बाहर का आ गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- पिलर के ऊपर से टाइल्स काट कर डाला। चौथे यूजर ने लिखा- बीम पहले फिर ऊपर से टाइल। एक अन्य यूजर ने लिखा- पहले पिलर लगाया था आधा फिर टाइल काट के ऊपर से डाल दिया।
ये भी पढ़ें-
पालतू कुत्ते के कारण बंदे का नहीं कटा चालान, Video सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल
बाप रे बाप! एक घर से निकले इतने किंग कोबरा कि जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, देखें Video




