जब कभी भी कोई त्योहार आता है तो सोशल मीडिया पर उससे जुड़े पोस्ट की भरमार हो जाती है। त्योहार के आने से कुछ दिनों पहले से ही यह सिलसिला शुरू हो जाता है और त्योहार के बाद भी उससे जुड़े वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। अभी कल यानी 14 मार्च को होली का त्योहार था जिसे हर किसी ने बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया होगा। उसके बाद अब सोशल मीडिया पर उससे जुड़े वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी हैं जिन्हें देखकर लोगों की या तो हंसी निकल जाती है या फिर वो हैरान हो जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर धीमी रफ्तार में एक कार चल रही है और उस कार पर कुछ लोग सवार हैं। सभी लोग खड़े हैं लेकिन वीडियो के वायरल होने का कारण उनका अलग दिखना है। दरअसल सभी के सभी सिल्वर रंग में रंगे हुए हैं। बाल से लेकर चेहरे तक और चेहरे से लेकर पैर तक, पूरा शरीर सिल्वर रंग में रंगा हुआ है और वो सभी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे हैं। वीडियो कहां का है यह तो नहीं पता चल पाया मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वे हमें पसंद नहीं करते, हम सिल्वर आर्मी हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एलियंस धरती पर होली खेलने आ चुके हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- बाबा इलायची गैंग खौफ का माहौल फैलाते हुए। तीसरे यूजर ने लिखा- हमने gta6 से पहले सिल्वर आर्मी देख लिया। चौथे यूजर ने लिखा- सिल्वर गैंग।
ये भी पढ़ें-
बच्चों की किच-किच से परेशान शख्स ने भिड़ाया दिमाग, लेकिन आप इसे मत कीजिएगा ट्राई
इस Video के बिना होली अधूरी है, वीडियो देखकर आपकी नहीं रुकेगी हंसी




