
सोशल मीडिया पर रील वालों की एक अलग ही दुनिया है। रील बनाने को लेकर लोग कितना मेहनत कर रहे हैं। उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज कल के रील सीरियल्स को भी मात देते नजर आ रहे हैं। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्टिंग तक, सब कुछ एक रील बनाने के लिए किया जा रहा है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। आपको इस बात का भरोसा नहीं तो आप इस रील को ही देख लीजिए जो देखने में किसी सीरियल से कम नहीं लग रहा। इस रील को बिल्कुल किसी सीरियल की तरह ही फिल्माया गया है।
महिला ने कॉफी में मिलाया जहर
वायरल हो रहे इस रील में आप देख सकते हैं कि एक भाई-बहन अपने घर में बैठे चिल कर रहा है। तभी एक महिला कपल पर चिल्लाते हुए बोलती है- "नमन, मैंने खुशी की कॉफी में जहर मिलाया है।" यह सुन दोनों के होश ही उड़ जाते हैं। इतने में खुशी को भी चक्कर आने लगता है और वह अपनी सिर पकड़ कर गिर पड़ती है। उसके हाथों से कॉफी का कप छूटकर नीचे गिर जाता है और फूट जाता है। नमन खुशी को संभालता है और बोलता है कि मुझे पहले ही पता था कि तुमने कॉफी में जहर मिला दिया है इसलिए मैं दवाई पहले ही ले आया था। यह सुन उस महिला के भी होश उड़ जाते हैं और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जिसके बाद वह महिला बोलती है- लेकिन दवाई तो खाना खाने के 10 मिनट बाद ही असर करती है इसिलिए मैंने घर का सारा खाना पहले ही फेंक दिया था। अब तुम्हारे पास सिर्फ 10 मिनट है।
बाकायदा किसी सीरियल की तरह किया गया शूट
इसके बाद नमन की गोद में पड़ी उसकी बहन खुशी तड़पते हुए बोलती है- भइया अगर मैंने 10 मिनट में खाना खाकर दवाई नहीं ली तो मैं मर जाऊंगी। इतने में नमन खड़ा होता है और उस महिला से कहता है कि मुझे पहले ही पता था कि तुमने घर का सारा खाना फेंक दिया है इसलिए मैंन स्विगी से 10 मिनट पहले ही खाना ऑर्डर कर मंगा लिया था। इसके बाद अगले सीन में दोनों भाई-बहन खाना खाते हुए दिखते हैं। वायरल हो रही इस रील को किसी सीरियल की तरह ही फिल्माया गया है। जरूरत के हिसाब से बाकायदा बैकग्राउंड म्यूजिक इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल किया गया है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @riyapathak123 नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
पति की Ex गर्लफ्रेंड को पत्नी ने बुलाया, एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज गिफ्ट पाकर खुशी से झूम गया हसबैंड