Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गैस कम था, शख्स ने जुगाड़ लगाकर हाई फ्लेम पर बना दी चाय, Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

गैस कम था, शख्स ने जुगाड़ लगाकर हाई फ्लेम पर बना दी चाय, Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

गैस कम होने के बावजूद भी एक शख्स ने अपने जुगाड़ से चाय बनाकर दिखा दी। शख्स के इस जुगाड़ु वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 24, 2025 21:17 IST, Updated : Jan 24, 2025 21:17 IST
शख्स ने जुगाड़ से गैस पर बना दी चाय
Image Source : SOCIAL MEDIA शख्स ने जुगाड़ से गैस पर बना दी चाय

किचन में अगर आपने रसोई गैस पर खाना बनाया हो तो आपने देखा होगा कि सिलेंडर में गैस कम होते ही चूल्हे का फ्लेम काफी लो हो जाता है। गैस कब खत्म हो जाए और खाना पकना रुक जाए, इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही समस्या से बचने के लिए एक शख्स ने गजब का जुगाड़ लगाया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हाई फ्लेम पर चाय बनाने के लिए युवकों ने लगाया दिमाग

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग किचन में खड़े होकर गैस चूल्हे पर चाय बना रहे हैं। चूंकि गैस कम था इस वजह से चूल्हे का फ्लेम काफी कम था। इस समस्या के निदान के लिए उनमें से एक शख्स ने अपना दिमाग लगाते हुए परफ्यूम के बॉटल को चूल्हे के पास स्प्रे कर दिया। परफ्यूम स्प्रे करते ही चूल्हे के बर्नर में लगी आग फैल जाती है और फ्लेम काफी तेज हो जाता है। ऐसे ही करते हुए वह शख्स कम गैस होने के बावजूद भी हाई फ्लेम पर अपनी कड़क चाय बना लेता है।

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zydus_wellness नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई इससे अच्छा था कि पेट्रोल छिड़क कर देख लेते। दूसरे ने लिखा- ऐसा करने का मन तो कर रहा है लेकिन घर वाले तोड़कर रख देंगे। तीसरे ने लिखा- गैस साफ कर लो भाई, बहुत गंदा हो रखा है।

ये भी पढ़ें:

Video: दोनों टांगे कब्र में लटकी हैं फिर भी चचा की मौज-मस्ती नहीं छूट रही, घर पर लड़की को बुला करवाया आइटम डांस

Video: जब शक्ल IPhone वाली ना हो तो अंजाम कुछ ऐसा हो सकता है, चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement