सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर इंसान हैरान हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर यूपी के सहारनपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे लोगों के बीच में पुलिस का डर खत्म हो गया है क्योंकि दो पक्षो की लड़ाई रोकने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी को ही एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग गली में खड़े हैं और वहां पुलिसवाले भी मौजूद हैं। उनमें से एक पुलिसकर्मी वीडियो बनाता हुआ भी नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग पुलिसवाले से बहस कर रहे हैं। और कुछ देर बाद एक शख्स जिसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है, वो पुलिस वाले को थप्पड़ मारने लगता है। अपने बचाव में पुलिस वाला भी उस शख्स को एक थप्पड़ मारता है मगर इसके बाद और भी लोग उस पुलिस वाले पर हमला करने लगते हैं।
यहां देखें घटना का वीडियो
आखिर क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सहारनपुर में जनकपुरी थाना क्षेत्र की शांति नगर कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर उतर गए। हंगामा की सूचना मिलने के बाद लैपर्ड और PRV टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया मगर एक पक्ष को समझाना पुलिस को ही भारी पड़ गया। एक शख्स ने पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ जड़ दिए। जिस वक्त घटनाक्रम हुआ उस वक्त एक पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया और तब जाकर मामले को काबू किया गया।
8 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, सिपाही की तहरीर पर थाना जनकपुरी में 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तीनों आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
(खालिद हसन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-