
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज एक से एक वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं। उसमें लड़ाई, जुगाड़, स्टंट, डांस, अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह की चीजें देखने को मिलती हैं। उन्हीं सब वीडियो में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी हर दिन वायरल वीडियो तो देखते ही होंगे। किसी वीडियो को देखने के बाद हंसी आती है तो कोई वीडियो लोगों के गुस्से के जगा देता है। कुछ वीडियो अच्छा-खासा मनोरंजन भी करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के बीच में लड़ाई हो गई है। वीडियो देख यही पता चलता है कि वहीं काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच में लड़ाई हो गई है और दोनों बुरी तरह से लड़ रहे हैं। कुछ लोग उन्हें रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो के वायरल होने का कारण वहां का दूसरा कर्मचारी है। एक कर्मचारी वीडियो में दिखता है कि वहां होती लड़ाई देख भी वो उन्हें रोकने नहीं जाता है और अपना भटूरा तलने से फोकस नहीं हटाता है। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्लेश तो होता रहेगा, पुरी ज्यादा जरूरी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जब सैलरी पेंडिंग हो तो यही होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्तों जैसे लड़ रहे हैं, कौन अपना समय बर्बाद करेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं प्रोफेशनलिज्म, काम पहले और कस्टमर भगवान है। एक अन्य यूजर ने लिखा- काम पर इतना फोकस होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
इस काम के लिए तो लोगों के पास वक्त ही वक्त है, एक बार आप भी देखिए वायरल Video
सांप उठाया और आंटी ने लपेट लिया गले में, Video देख लोगों ने बताया एक दूसरे की बहन