Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जुगाड़ में Indians का कोई तोड़ नहीं, अगर कोई ना माने तो बस उसे दिखा देना ये Video

जुगाड़ में Indians का कोई तोड़ नहीं, अगर कोई ना माने तो बस उसे दिखा देना ये Video

भारतीयों का जुगाड़ एक ऐसी अनोखी खूबी है, जो दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती। ये सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक पूरा दर्शन है, जिसका सार है- कम में ज्यादा करने की कला। चाहे संसाधनों की कमी हो या वक्त की तंगी, भारतीय हर मुश्किल का जवाब अपने देसी अंदाज़ में ढूंढ लेते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 01, 2025 14:06 IST, Updated : Apr 01, 2025 14:13 IST
लोगों का जुगाड़ देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
Image Source : SOCIAL MEDIA लोगों का जुगाड़ देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं। पूरी दुनिया में अगर कोई मिल जाए तो समझना या तो वह भारतीय होगा या फिर उसके पूर्वज भारतीय रहे होंगे। जुगाड़ एक ऐसी कला है जो जरूरत और समझदारी से मिलकर बनी है। जो सिर्फ तेज खोपड़ी वाले लोगों के पास ही होती है। जुगाड़ का मतलब यह है कि कम संसाधनों में भी अच्छे से काम चला लेना, और इस हुनर में भारत के लोगों का कोई तोड़ नहीं है। चाहे गाड़ी बनाना हो या फिर टूटे हुए टेप रिकॉर्डर को साइकिल के डायनमो से चलाना हो, या पानी की बोतल से शावर बनाना हो, हम इंडियंस के पास हर समस्या का देसी हल मौजूद है।

जुगाड़ में भारतीयों का कोई सानी नहीं

भारत के लोगों के जीवन में जुगाड़ सिर्फ तकनीक तक ही सीमित नहीं है। बल्कि वह ज़िंदगी के हर एक पहलू में देखने को मिलता है। चाहे वो कम पैसे में शादी का इंतज़ाम करना हो या फिर ट्रैफिक में बाइक को जाम से निकालना हो। जुगाड़ हमेशा काम आता है। जुगाड़ एक सोच है, जो हमें बताती है कि "करने से ही होगा।" नहीं हो पाएगा से हो जाएगा तक के रास्ते को ही हम जुगाड़ कहते हैं। कहते हैं कि नासा के वैज्ञानिक भी भारतीय इंजीनियरों के जुगाड़ से हैरान रह जाते हैं। शायद यही वजह है कि भारत में हर घर में एक "जुगाड़ मास्टर" आपको मिल जाएगा, जो टूटी चप्पल से लेकर अंतरिक्ष तक में बिगड़े काम तक को ठीक कर के दे सकता है। 

वायरल हुआ जुगाड़ का यह वीडियो

ऐसे ही कुछ जुगाड़ी लोगों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोग खेत में खाट लगाकर सोए हुए हैं। उनके सामने एक बाइक खड़ी है और उस पर TV लटकी हुई है। जिस पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है। चारपाई पर लेटे लोग मैच का आनंद ले रहे हैं। चूंकि खेत में लाइट की सुविधा नहीं थी तो लोगों ने टीवी को बाइक के बैटरी पर चला लिया। बाइक के पास ही एक बोर्ड रखा हुआ है। जिसमें टीवी का कनेक्शन किया गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

रबर की गुड़िया है ये लड़की, पानी की सतह पर कर दिखाया अचंभित कर देने वाला डांस

Video: अंकल के सामने कमर हिलाते हुए रील बना रही थी लड़की, आगे जो हुआ वह देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement