
सोशल मीडिया की गलियों में आप जब भी जाएंगे, वहां कुछ अनोखा ही पाएंगे। सोशल मीडिया पर देश दुनिया की ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो इंसान ने पहले खुद की आंखों से नहीं देखी होती है या फिर ऐसा कुछ सोचा भी नहीं होता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसे प्लेटफॉर्म हों, हर जगह दिन भर कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता है। आप जितना स्क्रोल करेंगे, आपको उतने पोस्ट दिखेंगे और उन्हीं पोस्ट में से कुछ हैरान करने वाले भी होते हैं। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल पोस्ट में क्या नजर आया?
आप सभी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में तो सुना ही होगा। यह US में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक हार्वर्ड अपने देश में भी है। वायरल हो रही फोटो को देखने से पहले तो मुझे भी नहीं पता था। अभी सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक बोर्ड नजर आता है जिस पर एक स्कूल का नाम लिखा है। उस स्कूल का नाम 'हार्वर्ड पब्लिक स्कूल' है जो पिलानी में है। इस तरह का स्कूल का नाम है जो किसी ने सोचा तक नहीं होगा और शायद उसी कारण से फोटो वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में रोने वाली इमोजी के साथ लिखा है, 'हार्वर्ड पिलानी ब्रो।' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को कई लोगों ने देख लिया है।
ये भी पढ़ें-
सीधी दीवार पर स्पाइडर मैन की चढ़ने लगा शख्स, Video देख अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन
'पीछे मामू आ रहे हैं अब एक्शन में रिएक्शन होगा', स्टंट का Video देख लोगों ने किया रिएक्ट