Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. युवक ने की सांड की सवारी, तेज रफ्तार में घोड़े की तरह दौड़ाया, Video देख लोग बोले- इसी वजह से औरतें ज्यादा दिन जीती हैं

युवक ने की सांड की सवारी, तेज रफ्तार में घोड़े की तरह दौड़ाया, Video देख लोग बोले- इसी वजह से औरतें ज्यादा दिन जीती हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक सांड की सवारी करता दिखाई दे रहा है। वह सांड पर बैठकर उसे सड़क पर घोड़े की तरह दौड़ाते हुए दिख रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 09, 2023 18:18 IST, Updated : May 09, 2023 18:18 IST
सड़क पर सांड को दौड़ाता हुआ युवक।
सड़क पर सांड को दौड़ाता हुआ युवक।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है जिन्हें देख हंसी छूट जाती है। ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग सोच में पड़ गए हैं। दरअसल, वीडियो में एक युवक सांड की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है। वह सांड को एकदम घोड़े की तरह तेज दौड़ा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आधी रात एक युवक घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी कर रहा है और उसे बीच सड़क पर खूब दौड़ा रहा है। युवक को डर भी नहीं लग रहा। वह निश्चिंत होकर सांड के ऊपर बैठा है।

युवक ने की सांड की सवारी

सड़क पर एक स्कूटी सवार एक महिला को पिछे बैठाए कहीं जा रहा था। तभी वह सांड को दौड़ता हुआ देख अपनी स्कूटी को किनारे कर लेता है। कुछ दूर जाने के बाद वह सांड एक गली में मुड़ जाता है। इस दौरान युवक सांड पर बैठे-बैठे भगवान शंकर के जयकारे लगाता है और वह बोलता है कैलाशपति नाथ की जय। सड़क पर मौजूद लोग उसे देख हंसते रहते हैं और उस युवक की वीडियो बना रहे होते हैं। शुक्र है कि सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो ऐसे में लोगों के बीच भगदड़ मच जाती और कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी।

वीडियो देख यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इस वीडियो को काशी का बता रहा है तो कोई ऋषिकेश का। आखिर में ये वीडियो कहां का है इसके बारें में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। वहीं, कुछ यूजर्स ने लड़के की इस हरकत को पागलपन बताया। एक यूजर ने कहा- इसी वजह से महिलाएं पुरूषों की तुलना में ज्यादा दिन जीती हैं। दूसरे ने कहा कि आज तक मैंने सिर्फ घोड़े की सवारी देखी थी लेकिन पहली बार किसी सांड की सवारी देख रहा हूं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

वीडियो को अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1655893146541379585

इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- गांजे का नशा ही गलत है और नशे में रहकर कुछ भी चलाना तो और भी गलत है, इससे जन-जीवन खतरे में पड़ जाता है। अखिलेश यादव का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उनके व्यतव्य पर भी मजे ले रहे हैं। आनंद शंकर झा नाम के यूजर ने लिखा- अब आए न आप असली मुद्दे पर सांड सारस पर लगे रहिए,यही आपको फिर से CM बनाएंगे। वहीं, श्वेता सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा- आपको कैसे पता गांजे का ही नशा है? काफी अनुभव है आपको अखिलेश जी।

ये भी पढ़ें:

ऑफिस से लौटते ही पत्नी ने शुरु कर दी पिटाई, जमकर चले लात और घूसे

Optical Illusion: देखें कितना जीनियस हैं आप? तस्वीर में छीपे 5 अंतर को खोजकर दिखाइए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement