इस समय देश के कई हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली और एनसीआर में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली समेत कई हिस्सों में आज घना कोहरा छाया हुआ है। बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप छोटी सी भी गलती करते हैं तो आपके साथ बड़ा हादसा हो जाएगा। इस ठंड से बचने के लिए आमतौर पर लोग अपने घरों में हीटर या अंगेठी जलाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम इस तरह की बात क्यों कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सर्दियों में न करें ये गलती
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक ठंड से बचने के लिए आग ताप रहा है। वीडियो में युवक आग के बीच में जाकर आग तापने की कोशिश करता है, यहीं पर युवक सबसे बड़ी गलती कर बैठता है। युवा आग से खेलता है। आप वीडियो में देखेंगे कि कुछ देर बाद युवक के शरीर में आग लग जाती है। आग की लपटें तेजी से शरीर में फैलने लगती हैं। आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि युवक जान बचाने के लिए भागने लगता है। तभी जल्दी से युवक शर्ट को शरीर से उतार फेंकता है। कुछ दूरी पर युवक को तालाब में मिल जाता है, जिसमें खुद अपनी जान बचाता है।
आग से खेलना का नतीजा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स युवक को खूब ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि लापरवाही का नतीजा देख लिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल सही हुआ है। इस तरह आग से कभी नहीं खेलना चाहिए।