हर दिन सोशल मीडिया अपने यूजर्स को अलग-अलग वीडियो के जरिए हैरान करता रहता है। आप भी सोशल मीडिया पर अगर एक्टिव रहते हैं और वायरल होने वाले सभी वीडियो को देखते हैं तो फिर आप इस बात को काफी अच्छे से जानते ही होंगे। हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो ही जाता है जिसमें हैरान कर देने वाला नजारा दिख जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो ऐसा ही है।
महिला की बाल-बाल बची जान
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी भयानक है। वीडियो में नजर आता है कि सड़क पर खड़ी सफेद कार के पास से एक महिला गुजर रही है। महिला बोनट के पास पहुंचती है और तभी वो कुछ ऐसा देखती है कि हैरान हो जाती है। इसके बाद वो खुद को बचाने के लिए सेफ साइड पर जाती है। तभी 1 सेकंड के बाद दिखता है कि एक काफी तेजी से उसी की तरफ आ रही थी जिसे देखकर महिला हैरान हुई थी। महिला इस हादसे से बच जाती है और वह कार सड़क पर खड़ी सफेद रंग की कार से टकरा कर पलटते हुए कुछ दूर जाती है। वीडियो में आगे नजर आता है कि ड्राइवर बाहर निकलते ही वहां से भाग जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चुन्नी गई पर जान बच गई। सड़क पार करती दीदी की लाइफ से तुरंत विदाई हो जाती।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जान बच गई दीदी की। दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी सुपर लक्की हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- यह उनकी लक्की दिन है। एक अन्यू यूजर ने लिखा- यह बहुत डरावना था और शुक्र है कि वो सुरक्षित है मगर यह कैसे हुआ, क्या उसका बैलेंस बिगड़ गया था?
ये भी पढ़ें-
यही तो सच्ची दोस्ती होती है! लड़कों का यह Video देख हंसने लगेंगे आप, लोगों ने भी किया रिएक्ट
इनकी छोटी-छोटी बचत देखकर हिल जाएगा आपका पूरा दिमाग, Video हो रहा है खूब वायरल