
आज कल के इस दिखावे की दुनिया में असली व्यक्तित्व वाले इंसान दिखने ही बंद हो गए हैं। सबको अपना स्वार्थ सबसे पहले दिखता है। अब तो पति-पत्नी जैसे रिश्ते भी सिर्फ स्वार्थ पर टिके हुए हैं। अगर आदमी की जेब में अच्छा-खासा पैसा है तभी अच्छी लड़की मिलेगी और अगर आप चाहते हैं कि वह लड़की जीवन भर आपका साथ दे तो उसकी हर एक डिमांड आप जब तक पूरी करते रहेंगे। आपका रिश्ता टिका रहेगा। आज कल निस्वार्थ प्रेम आपसे सिर्फ आपके माता-पिता और भगवान ही कर सकते हैं। हर एक परिस्थिति में सात जन्मों तक साथ निभाने वाले रिश्ते अब आपको कहीं भी नहीं देखने को नहीं मिलेंगे। बहुत ही किस्मत वाले वे इंसान होते हैं जिन्हें उनका पार्टनर बहुत ही समझदार मिलता है और उन्हें अच्छी तरह से समझता है, नहीं तो आज कल किसी के पास इतना समय कहां है जो वह दूसरों को समझने में अपना दिमाग खर्च करे।
शादी की सालगिरह पर पत्नी की खूबसूरती पर पिघला पति
सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐसे ही एक किस्मत वाले शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे ऐसी पत्नी मिली कि उसका जीवन ही धन्य हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उसे शादी की सालगिरह की बधाई देता है और कहता है कि आज तुमने इतनी सुंदर साड़ी पहनी है। तुम इस पर बहुत खूबसूरत लग रही हो। इस पर पत्नी शरमा जाती है। इसके बाद पति उससे कहता है कि सुनो आज चलो मैं तुम्हें तनिष्क से ज्वैलरी दिलवा देता हूं। इस पर पत्नी बोलती है कि अरे है ना मेरे पास पहले से ही। देखो ना। फिर पति बोलता है कि अरे यार ये साड़ी अच्छी लग रही है। इस पर ये नकली ज्वैलरी बिल्कुल भी नहीं खिल रही है। इस पर उसकी पत्नी बोलती है कि ये तो आपको पता है न कि ये नकली ज्वैलरी है बाकी सबको थोड़ी ना पता है कि ये नकली है।
ज्वैलरी दिलाने पर अड़ा पति
पत्नी की यह बात सुन पति बोलता है कि अरे यार मैं कमाता किसके लिए हूं। चलो आज तुम्हें ज्वैलरी दिलवाकर आता हूं। इस पर पत्नी अपनी जिद्द पर अड़ जाती है और कहती है कि मुझे नहीं चाहिए और जब मेरे पास मेरा पति है हीरे जैसा तो मुझे क्या करना है सोना-चांदी। आप ही मेरे लिए अनमोल हो। फिर पति बोलता है कि इतने साल हो गए हैं शादी के, तुम कभी कुछ मांगती नहीं हो। इस पर पत्नी जवाब देती है कि जरूरत क्या है। आपका प्यार ही मेरे लिए काफी है और किसी को दिखाने के लिए कोई चीज चाहिए तो ये है ना मेरे पास नकली हार और बाकी तो आप मेरे लिए हैं ही। सबसे ज्यादा जरूरी जीवन जीने के लिए प्यार और अपनापन होता है। ज्वैलरी तो ये दिखाने के लिए है ना समाज को, नकली वाली।
पति का जीवन धन्य हो गया
पत्नी की इतनी समझदारी भरी बातें सुन पति कहता है कि ऐसी समझदार पत्नी मिल जाए तो जीवन धन्य है। इस पर पत्नी बोलती है कि आपका जीवन धन्य हो गया ना मेरे होने से। पति-पत्नी के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Mandbuddhiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 3 लाख लोगों ने देखा और 3000 लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
पति की Ex गर्लफ्रेंड को पत्नी ने बुलाया, एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज गिफ्ट पाकर खुशी से झूम गया हसबैंड