
इस दुनिया में जितनी अतरंगी चीजें होती हैं, वो एक न एक दिन सोशल मीडिया पर आ ही जाती है। वीडियो हो या फिर फोटो, वो फिर वायरल भी होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी अलग-अलग तरह के वायरल वीडियो और फोटो आते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी लड़ाई, कभी हंसी-मजाक तो कभी बेवकूफी करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख इंसान हैरान हो जाता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने न जाने कितनी तरह की मिठाई खाई होगी लेकिन क्या आपने कोई ऐसी मिठाई खाई या फिर देखी है जिसे किसी हथौड़ी से या फिर किसी दूसरे औजार से तोड़ना पड़े? हैरान हो गए लेकिन वायरल वीडियो में तो कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आता है कि एक आदमी प्लेट में बड़ा वाला लड्डू लेकर बैठा हुआ है और थाली में बूंदी भी नजर आ रही हैं। आदमी उस लड्डू को औजार से तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। प्लेट में मौजूद बूंदी को देख ऐसा लगता है कि उसने और भी लड्डू को इसी तरह से तोड़ा होगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर comedycutshub नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बड़े खतरनाक लोग हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चीनी की जगह अंबुजा सीमेंट डाल दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- 15 अगस्त को स्कूल वाले यही देते थे। तीसरे यूजर ने लिखा- सीमेंट भी मिलाया था क्या? चौथे यूजर ने लिखा- लग रहा दो एक का मसाला लगा दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- फेविकोल यूज किया है शायद।
ये भी पढ़ें-
अचीवमेंट तो अचीवमेंट होती है अब चाहे कैसी भी हो, बंदे ने कार के आगे लगाया बोर्ड, हो गया वायरल
पुलिस ने बिल्कुल सही समय पर एंट्री मारी है, वायरल Video देख आप भी कहेंगे यही बात