![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमेशा कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट वायरल होता ही रहता है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पोस्ट किए जाते हैं और जो पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल हो जाते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। डांस, लड़ाई, टैंलेंट, जुगाड़ समेत कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते हैं। और ये वायरल वीडियो आपके फीड पर भी आते हैं। इन सभी वीडियो के अलावा आजकल प्रैंक वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं। अभी एक ऐसा ही प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
वेटर ने कस्टमर के साथ किया प्रैंक
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक अलग तरह का प्रैंक देखने को मिला जो एक वेटर ने अपने कस्टमर के साथ किया है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोगों को उनका ऑर्डर देने के लिए वेटर उनकी कार तक पहुंचा है। कस्टमर ने लिक्विड चीज ऑर्डर किया है जिसे वेटर कप में लेकर पहुंचा है। वह पहला ऑर्डर उन्हें देता है जिसे शख्स संभाल कर अपने दोस्त को पकड़ा देता है। दूसरे कप को देते समय वेटर गिराने की एक्टिंग करता है, जबकि कप खाली होता है। शख्स को लगता है कि वह ड्रिंक उसपर गिर रही है। इस डर के कारण उसके होश उड़ जाते हैं। वह खुद को बचाने की कोशिश करने लगता है। इसके बाद वेटर और शख्स का दोस्त, जो वीडियो बना रहा था, दोनों ही हंसने लगते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @vishvguru0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- सही में डरा दिया था। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ऐसा ना करो। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारा डर गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा था।
ये भी पढ़ें-
ऑटो में शख्स ने कराया ऐसा मॉडिफिकेशन कि तस्वीर हो गई वायरल, लोग भी कर रहे हैं रिएक्ट
Guys दीदी वायरल है! सड़क किनारे लड़की ने किया कुछ ऐसा कि Video सोशल मीडिया पर हो गया Viral