Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. क्या वाकई दूल्हे पर उड़ाए गए 20 लाख रुपए? आइए आपको बताते हैं वायरल Video की सच्चाई

क्या वाकई दूल्हे पर उड़ाए गए 20 लाख रुपए? आइए आपको बताते हैं वायरल Video की सच्चाई

अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि दूल्हे पर 20 लाख रुपए उड़ा दिए गए।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 20, 2024 16:16 IST, Updated : Nov 20, 2024 18:33 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत ही अलग और अजीब है। आमतौर पर सोशल मीडिया पर हंसने और हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जिसे लोग सपने में भी देख लें तो वो हैरान हो जाएंगे। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे और अगर नहीं देखा हो तो फिर इस खबर को अंत तक पढ़िए। आपको एक ऐसा वीडियो देखने को मिलेगा जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वारल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स की बारात निकल रही है। दूल्हा घोड़े पर सवार है और बारात आगे बढ़ रही है। इसी दौरान कुछ लोग जो पहले से ही घर के अलग-अलग फ्लोर पर चढ़े हुए थे वो हवा में नोट उड़ाने लगते हैं। अलग-अलग नोटों को लोग हवा में उड़ा रहे हैं। इसी का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि दूल्हे पर 20 लाख रुपए उड़ाए गए हैं। अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @T_Investor_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक शादी में 20 लाख रुपये की बारिश हुई।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह पक्का बिटकॉइन ट्रेडर होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह पक्का एलन मस्क का दोस्त होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- पक्का इनकी जमीन हाईवे पर होगी। इसी तरह लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?

आपको बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा ग्रांट का है। उस गांव में 6 नवंबर को अफजाल खान की शादी थी। बारात बस्ती जिले के कम्हारिया तक जानी थी। इस दौरान दूल्हा अफजाल खान पुत्र पुरानी परंपरा के तहत घोड़ी पर सवार होकर मस्जिद जाने के लिए घर से बाहर निकलता है। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त व रिश्तेदार उत्साह में नोटों की बारिश करना शुरू कर देते है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ में दावा किया जा रहा है कि दूल्हे पर 20 लाख रुपए उड़ाए गए। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जब दूल्हे के पिता व भाई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि शादी में रिश्तेदारों ने नोट उड़ाए मगर वो 10-12 हजार से अधिक नहीं थे।

(अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

इस घर में चोर आएगा तो सदमा लेकर ही जाएगा, Video देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

रेल की पटरी पर बैठकर शख्स ने हाथ से तोड़े पत्थर, Video देखकर आप हो जाएंगे हैरान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail