
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है जहां पर तमाम तरह के वीडियो कभी न कभी देखने को मिल ही जाते हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिसे देखकर सामने वाले पर गुस्सा आ जाता है तो कभी गजब के जुगाड़ का भी वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते ही हैं जिन्हें आप भी देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
90's के गाने की बात ही अलग है
अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वह वीडियो एक विदेशी शख्स का है। वीडियो में नजर आता है कि वह आदमी अपनी कार चला रहा है और गाड़ी में उसने बॉलीवुड गाना बजाया हुआ है। कार में शख्स ने फेमस गाना 'तेरी चुनरिया' बजाया हुआ है और उसका पूरा आनंद ले रहा है। उसे देखकर पता चल रहा है कि उसे वो गाना बहुत पसंद है क्योंकि वो बीच-बीच में उस गाने के लिरिक्स भी गाता हुआ नजर आता है। वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है, मगर अभी सोशल मीडिया पर खूब लोग देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, '90's के गाने की वाइब ही अलग है, अंग्रेज भी फैन हो गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये अंग्रेज तो हमसे भी ज्यादा मजे ले रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- ओवरएक्टिंग के पैसे काटो इसके। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भी सल्लू भाई का फैन निकला। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये है हिमाचल में बस में घूमने का नतीजा।
ये भी पढ़ें-
ये आदमी अपनी अलग ही दुनिया में जी रहा है, वायरल Video देखकर आपको आ जाएगी हंसी
ये देखो एक मर्द अपने परिवार के लिए क्या-क्या कर सकता है, वायरल Video छू लेगा आपका दिल