Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चायवाले ने दुकान पर लिखी ऐसी बात कि फोटो हो रही है वायरल, लोग बोले- 'वाह क्या बात है'

चायवाले ने दुकान पर लिखी ऐसी बात कि फोटो हो रही है वायरल, लोग बोले- 'वाह क्या बात है'

एक शख्स ने अपनी चाय की दुकान पर ऐसी बात लिखी जिसे पढ़कर आप उसके दिमाग की तारीफ करेंगे। अभी फोटो वायरल हो रही है और उस फोटो को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 04, 2024 9:43 IST, Updated : Nov 04, 2024 9:43 IST
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

आज के समय स्मार्ट फोन चलाने वाले लोगों में से अधिकतर लोग आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल ही जाएंगे। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो और फोटो तो इतने मजेदार होते हैं कि वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ बहुत ही जल्दी खींच लेते हैं। अभी एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप उसे लाइक जरूर करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या नजर आ रहा है।

वायरल हुए फोटो में क्या दिखा?

आप आजतक कई चाय की दुकानों पर गए होंगे। कुछ चायवाले कस्टमर को आकर्षित करने के लिए मजेदार या फिर कैची लाइन्स लिखते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने किया जिसकी फोटो वायरल हो रही है। शख्स ने अपनी दुकान पर लिखा, 'Our tea is hotter than your EX and better than your next.' इसका मतलब कि हमारी चाय आपके एक्स से हॉट है और अगले पार्टनर से अच्छा है। फोटो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मगर अभी वायरल हो रही है।

यहां देखें वायरल फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चाय की सुपरमेसी।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चाय पे भी क्या क्या बोलते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही बढ़िया लिखा है। चौथे यूजर ने लिखा- गजब की बात लिख रखी है चाय की दुकान पर। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत अच्छा है।

ये भी पढ़ें-

ये जुगाड़ नहीं देखा तो फिर क्या देखा, शख्स का दिमाग देख लोगों ने किए गजब कमेंट; देखें Video

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा 'जोड़े-जोड़े फलवा' गीत का ये वर्जन, लोगों का जीत लिया दिल, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail