नए-नए फूड एक्सपेरिमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल में ऐसा ही एक और फूड फ्यूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक स्ट्रीट वेंडर ने फूड एक्पेरिमेंट के नाम पर कुछ ऐसी चीज बनाकर तैयार कर दी जिसे देखकर फूड लवर्स का खून ही जल गया। वीडियो देखने के बाद लोग भड़क तो गए ही, साथ में लोगों के मन में यह भी सवाल खड़ा हो उठा कि आखिर ऐसा खाना खाता कौन है?
अंडे के साथ ऐसा एक्पेरिमेंट नहीं देखा होगा आपने
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर सबसे पहले एक गंदे से फ्राई पैन में कोका कोला का एक कैन खाली कर देता है। इसके बाद वह 6-7 अंडों को फोड़ देता है। फिर वह उसमें मिर्च, टमाटर, प्याज औक कई तरह के मसाले डालकर उन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर देता है। इसके बाद वह चूल्हे पर रखे पैन के फ्लेम को हाई कर देता है। थोड़ी देर अंडा भुर्जी पकने के बाद वेंडर उसे चूल्हे से उतार कर सामने खड़े ग्राहक को परोस देता है।
वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ये खाने के बाद मौत पक्की है
अंडा भुर्जी बनाने का यह तरीका बेहद ही चौंका देने वाला है। आज तक शायद ही इस तरह के फूड एक्सपेरिंमेंट हुए होंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे खाने से अच्छा है जहर खाकर अपने प्राण देना। दूसरे ने लिखा- ये अगर किसी ने खा लिया तो उसके लिए ये लास्ट मील ही साबित होगा।
ये भी पढ़ें:
हाथ है या हथौड़ा, इस शख्स के हाथों के आगे सनी देओल के ढाई किलो वाले भी हाथ कुछ नहीं, देखें Video