
पहले की शादियों की तुलना आज की शादियों से करेंगे तो काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले तो दुल्हन की एंट्री बहुत ही नॉर्मल हुआ करती थी मगर अब दुल्हन की एंट्री स्पेशल तरीके से होती है। डीजे वाला गाना बजाता है और उसी गाने पर दुल्हन एंट्री लेती है। कुछ लड़कियां चलते हुए आती हैं तो वहीं कुछ लड़कियां डांस करते हुए शादी के लिए एंट्री लेती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको यह सब क्यों बता रहे हैं। हम यह सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर अभी एंट्री से जुड़ा हुआ ही वीडियो वायरल हो रहा है।
दुल्हन की एंट्री हो गई खराब
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दुल्हन पूरी तरह से सजने के बाद शादी के लिए एंट्री लेती है मगर वो जैसे ही एंट्री लेती है, गाना बंद हो जाता है। गाना बंद होते ही लड़की को गुस्सा है और हाथों से अजीब सा एक्शन करते हुए कहती है, 'ओए डीजे गाना चला, मेरी एंट्री की बैंड बजा दी।' यह सुनते ही सब लोग हंसने लगते हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @D3vilsCall नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा परिवार डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसी हरकत करेगी तो डरा हुआ ही होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- हम लोग भी डर गए। तीसरे यूजर ने लिखा- डर का माहौल है अब तो। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसे कौन करता है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- ससुराल वाले तो पैनिक हो गए होंगे।
ये भी पढ़ें-
ये हाथी तो बड़ा जेंटलमैन निकला, Video देखकर आप खुद कहेंगे यह बात
अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल