Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पालतू बिल्ली के कारण हो गई उसके मालिक की मौत, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

पालतू बिल्ली के कारण हो गई उसके मालिक की मौत, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

रूस में पालतू बिल्ली के खरोंचने के कारण उसके मालिक की मौत हो गई। दरअसल उस शख्स को पहले से कुछ बीमारियां थीं और जब बिल्ली ने पैर में खरोंचा तो दिक्कत बढ़ गई और अंत में उसकी मौत हो गई।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 28, 2024 11:29 IST, Updated : Nov 28, 2024 11:29 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

रूस से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप अपने घर में किसी भी जानवर को पालतू बनाने से पहले दो-तीन बार जरूर सोचेंगे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 22 नवंबर को रूस के लेनिनग्राद इलाके के किरिशी जिले में हुई। दिमित्री उखिन नाम के शख्स की पालतू बिल्ली ने उसके पैर में बुरी तरह से खरोंच दिया। अब उस आदमी को पहले से ही मधुमेह और खराब रक्त के थक्के की बीमारी थी। बिल्ली के खरोंचने के बाद खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

2 दिन पहले लापता हो गई थी बिल्ली

आपको बता दें कि दिमित्री की पालतू बिल्ली घटना से दो दिनों पहले लापता हो गई थी जिसकी वो तलाश कर रहा था। सड़कों पर खोजने के बाद वो उसे घर लेकर आया और उसी शाम बिल्ली ने उसके पैर को बुरी तरह से खरोंच दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई क्योंकि वो पहले से ही मधुमेह और खराब रक्त के थक्के से पीड़ित था। इसके बाद वो ब्लीडिंग को रोकने में असफल रहा है और इलाज होने से पहले उसकी मौत हो गई।

पड़ोसी ने क्या कुछ बताया?

उस शख्स को फर्स्ट एड देने वाले पड़ोसी ने दावा किया कि चिकित्सा दल को पहुंचने में बहुत देर हो गई। जब तक वे दिमित्री तक पहुंचते तब तक काफी देर हो गई थी और उसकी मौत हो गई। बता दें कि जब यह पूरी घटना घटी तक उसकी पत्नी नताल्या घर पर मौजूद नहीं थी। लेकिन उन्होंने स्थानीय मीडिया से इस बात की पुष्टि की। वहीं इस मामले पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने आपातकालीन सेवाओं को फोन करके बताया कि उसके दोस्त के पैर की नस फटने के कारण उसके पैर से खून बह रहा है। दिमित्री के पैर पर खरोंचें इतनी गंभीर थीं कि खून की कमी से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

घर में एक्टिंग करना बच्चे को पड़ा भारी, मां ने जो किया उसके बाद Video हो रहा है वायरल

इस कुत्ते के भी क्या दिन हैं! मालिक ने अपने प्यारे डॉगी के लिए खरीदा 14 लाख का सूटकेस, Video देख दंग रह गए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement