आज के समय में जितना कॉमन लोगों का स्मार्ट फोन चलाना हो गया है, उतना ही नॉर्मल लोगों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना हो गया है। दूसरे लोगों की तरह आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन अलग-अलग वायरल वीडियो और फोटो तो देखते ही होंगे। कब कैसा वीडियो या फिर फोटो सामने आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। अभी भी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला बैठकर अपने चेहरे को धो रही है। तभी उसके पीछे उसका पति आता है और वहां रखे तौलिए को बर्तन से काला कर देता है। वह ऐसा इसलिए करता है ताकि मुंह पोंछने पर उसकी पत्नी का चेहरा काला हो जाए। इसके बाद वो सामने बैठ जाता है। मगर उसका खेल उसी पर भारी पड़ जाता है। जिस पानी से महिला ने मुंह धोया था, उसे सामने फेंकती है और उसी शख्स के चेहरे पर जा पहुंचता है। इसके बाद महिला यह देखती है तो उसी तौलिए से उसकी चेहरा पोंछती है जिससे शख्स का ही चेहरा काला हो जाता है। मजाकिया अंदाज में बनाया हुआ यह वीडियो लोग खूब देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aaris_786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ कर्मों का फल तो तत्काल मिल जाता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस तरह खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- सही कर्म तुरंत असर दिखाता है। तीसरे यूजर ने लिखा- जैसे भी कर्म होंगे वही भुगतने पड़ेंगे। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
हमारे यहां ऐसा ही होता है! शख्स की रील हुई वायरल तो लोग कमेंट करके लेने लगे मजे
दिल्ली पुलिस का है मेरा बंदा! मेट्रो में हुआ क्लेश तो लड़की ने इस तरह दी धमकी, Video वायरल