
कभी-कभी सोशल मीडिया पर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देख हम सोच में पड़ जाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जो कानून-व्यवस्था और अपराध की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वाला जब शख्स की जैकेट उससे छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, तभी वह शख्स पुलिस वाले पर गुस्सा हो जाता है और उसे धो डालता है। वह उस पुलिस वाले पर लात-घूंसों की बरसात कर देता है।
शख्स ने पुलिस वाले को ही धो डाला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को पुलिसकर्मी घेरे खड़े हैं। वीडियो की शुरुआत में पुलिसकर्मी युवक की जैकेट पकड़कर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस बात से शख्स गुस्सा जाता है और वह पुलिसकर्मी पर लात-घूंसों की बरसात शुरू कर देता है। तभी एक पुलिसकर्मी उस शख्स से उसकी जैकेट छुड़ाने की कोशिश करने लगता है। पहले तो वह शख्स उस पुलिसकर्मी को संभालने की कोशिश करता है लेकिन जब वह ये करते-करते थक जाता है, तब अचानक से उस अपराधी का पारा गरम हो जाता है और वह पुलिसकर्मी को मारना शुरू कर देता है। शख्स एक ही झटके में पुलिस वाले को नीचे पटक देता है और फिर उसे बुरी तरह से मारना शुरू कर देता है। शख्स और पुलिस वाले के बीच तीखी झड़प देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी बचाव के लिए आते हैं। लेकिन तब तक वह पुलिसकर्मी को कई बार मार चुका होता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो कथित तौर पर 2 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड किया गया था। घटना की सटीक जगह और अपराधी की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन इस तरह की घटनाएं हमें यह बताती हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति हमारे देश में कितनी गंभीर स्थिति में है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह देखकर बहुत दुख होता है कि हमारे पुलिसकर्मी, जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, उन्हें इस तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है।" दूसरे ने लिखा- "क्या अपराधियों को अब कानून का डर नहीं रहा? सरकार को इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें:
VIDEO: घर के किचन में छुपा बैठा था शेर, टॉर्च की लाइट पड़ते ही सन्न रह गए लोग