Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मुंह में दबाया खीरा, अगले बंदे ने आंख मूंद चलाई आरी, ऐसे ही 1 मिनट में कर दिए 71 टुकड़े, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुंह में दबाया खीरा, अगले बंदे ने आंख मूंद चलाई आरी, ऐसे ही 1 मिनट में कर दिए 71 टुकड़े, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक से एक कारनामों से भरा पड़ा है। लेकिन सरदार जी जैसा कारनामा आज तक किसी ने नहीं किया। उनका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 16, 2024 12:28 IST, Updated : Dec 16, 2024 12:28 IST
आरी से खीरों के टुकड़े कर सरदार जी ने बना डाला रिकॉर्ड- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA आरी से खीरों के टुकड़े कर सरदार जी ने बना डाला रिकॉर्ड

सोचिए अगर आपके मुंह में खीरा ठूंस दिया जाए और फिर एक बंदा अपनी आंखों पर एक पट्टी बांधकर आरी से उन खीरों को काटने की कोशिश करें। यह सोचकर ही बहुत डरावना लग रहा है। अगर जरा सा भी उस बंदे ने इधर-उधर आरी चला दी तो सीधे गर्दन कट जाएगी। अगर गर्दन बची तो शरीर के कोई दूसरे अंग कट जाएंगे। जो कुछ सोचकर ही हम डर जा रहे हैं। कुछ वैसा ही एक सरदार जी ने कर दिखाया है और किया भी इतना परफेक्ट है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन गया। सरादार जी का ये कारनामा गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड हो चुका है। जिसका वीडियो खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। 

1 मिनट में कर डाले कुल 71 टुकड़े

वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि सरदार जी ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर आरी से मुंह में रखे गए खीरे के सबसे ज्यादा टुकड़े कर दिए। सरदार जी का नाम बीर खालसा है और वे भारत के ही रहने वाले हैं। उन्होंने 1 मिनट में मुंह में रखे गए खीरों के 71 टुकड़े कर दिए। यह सब उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर किया। इस कारनामे में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह थी कि सरदार जी उन खीरों को किसी चाकू से नहीं बल्कि एक चेन सॉ से काट रहे थे। 

इटली के मिलान शहर में बनाया यह रिकॉर्ड

शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी स्टेज पर लेटा हुआ है और उसने अपने मुंह में खीरा दबाया हुआ है। उधर, उसका एक साथी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे चेन सॉ की मदद से उन खीरों को टुकड़े-टुकड़े किए जा रहा है। ऐसे ही करते-करते वह 1 मिनट में खीरों के 71 टुकड़े कर देता है। सरदार जी के इस कारनाम को देख लोगों के मुंह से चीख निकल गई। बता दें कि सरदार जी ने यह रिकॉर्ड 27 जनवरी 2024 को इटली के मिलान शहर में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर बनाया था। 

ये भी पढ़ें:

Video: कपड़े फाड़े, केक काटा और दोस्तों को दी पार्टी, महिला ने कुछ इस तरह मनाया तलाक का जश्न

Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, हरकतें देख फुल गया दीदी का मुंह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement