आप अपने अलग-अलग कामों से कई बार मार्केट गए होंगे। आप जब कभी भी सब्जी मार्केट गए होंगे तो आपने वहां लोगों को सब्जियों के दाम चिल्लाते हुए और कस्टमर को अपनी दुकान पर बुलाते हुए देखा होगा। वहीं आप जब कभी भी कोई दवा देने के लिए मेडिकल की दुकानों पर गए होंगे तो वहां दुकानदार को शांति से बैठकर अपना काम करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी मेडिकल स्टोर के मालिकों और कर्मचारियों को सब्जी मार्केट की तरह चिल्लाते हुए देखा है? वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दवा की तीन दुकानें एक के बाद एक बनी हुई हैं। तीनों दुकानों पर मालिक और कर्मचारी मौजूद हैं। मगर वीडियो के वायरल होने का कारण उनका चिल्लाना और कस्टमर को अपनी दुकान तक बुलाना है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी दुकानों के लोग चिल्लाते हुए लोगों को अपनी दुकान पर आने के लिए कह रहे हैं। ऐसा कभी भी किसी मेडिकल शॉप पर देखने को नहीं मिला है और यही कारण है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह देखना बाकी था बस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 54 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेडिकल स्टोर भी ऐसा करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- दवा लेने वाले कन्फ्यूज हैं कि कहां जाएं। तीसरे यूजर ने लिखा- सब लूटना चाहते हैं आम आदमी को। चौथे यूजर ने लिखा- सब्जी दुकान बन चुकी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- दवाई बेची जा रही है या सब्जियां।
ये भी पढ़ें-
अरे राजस्थानी सैंटा! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मजेदार Video, एक बार आप भी देखिए
यही होते हैं सरेआम मार खाने वाले लक्षण, Video देखने के बाद आप हो जाएंगे हैरान