Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

बस के टायर का पंक्चर ठीक करते हुए ऐसा हादसा हुए कि पास में खड़ा मेकैनिक बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported By : T Raghavan Written By : Pankaj Yadav Published : Dec 23, 2024 13:27 IST, Updated : Dec 23, 2024 13:29 IST
टायर फटने से हुई भयानक हादसा
Image Source : SOCIAL MEDIA टायर फटने से हुई भयानक हादसा

कर्नाटक के उडुपी जिले में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देख लोग सन्न रह गए। दरअसल, एक मेकैनिक स्कूल बस के टायर का पंक्चर ठीक कर रहा था। इसी दौरान बस का टायर फट गया। जिससे पास में खड़ा मेकैनिक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना उडुपी के कोटेश्वर नेशनल हाईवे 66 के पास की बताई जा रही है। घटना का वीडियो पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

टायर फटते ही उड़ गया मेकैनिक

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है। जब 19 वर्षीय अब्दुल रजीद नाम का मैकेनिक एक निजी स्कूल बस के टायर में पंक्चर ठीक कर रहा था। पंक्चर ठीक करने के बाद अब्दुल ने टायर में हवा भरना शुरू कर दिया। जैसे ही वह टायर में हवा भरकर खड़ा हुआ अचानक टायर किसी बम की तरह फट गया। टायर के फटने से धमाका इतना जोरदार हुआ कि अब्दुल उड़ गया और कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरा। इस दुर्घटना में अब्दुल बुरी तरह से घायल हो गया और उसके हाथ की हड्डी टूट गई। फिलहाल उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:

मुंह में आनार रख बारात में जमकर नाचा शख्स, Video देख लोगों ने बताया यमराज का भतीजा

लो भई आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, Video शेयर कर दी गुड न्यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement