'हर एक दोस्त कमीना होता है', गाने की यह लाइन आपने जरूर सुनी होगी। इस पंक्ति को ऐसे ही नहीं लिख दिया गया है। इसे दोस्तों का रवैया देखते हुए ही लिखा गया है। आपको भरोसा ना हो रहा हो तो आप इस शख्स के दोस्तों को ही देख लीजिए। जिन्होंने अपने दोस्त के साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिसकी कल्पना वह कर भी नहीं सकता। शख्स और उसके दोस्तों के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स के दोस्त उसे एब्डोमिनल गार्ड पहनने का तरीका बता रहे हैं।
हे भगवान! ऐसे दोस्त किसी को ना मिले
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के दोस्त उसके साथ मस्ती करने के मूड में दिख रहे हैं और वे शख्स के मजे लेने के लिए एब्डोमिनल गार्ड को ऑक्सीजन मास्क की तरह उसके मुंह पर पहना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स क्रिकेट किट में खड़ा नजर आ रहा है। वह अपने सिर में हेलमेट पहने हुए है, हाथों में ग्लव्स लगाए हुए हैं और बल्ला पकड़ कर बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है। उधर उसके दोस्त उसके साथ मस्ती करते हुए एब्डोमिनल गार्ड को उसके मुंह पर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इधर बेचारा वह शख्स एब्डोमिनल गार्ड के कन्सेप्ट से अनजान खुशी-खुशी अपने मुंह पर एब्डोमिनल गार्ड लगवाए खुश दिख रहा है। जबकि उसके दोस्त कैमरे की तरफ उसे दिखाते हुए हंसने लगते हैं।
क्या है एब्डोमिनल गार्ड पहनने का सही तरीका
एब्डोमिनल गार्ड एक सुरक्षा उपकरण है। जिसे लोग क्रिकेट खेलते वक्त अपने प्राइवेट पार्ट को बॉल से बचाने के लिए पहनते हैं। इसे पहनने का सही तरीका ये है कि एब्डोमिनल गार्ड को सपोर्टर के अंदर और अडरवीयर के बाहर अपने प्राइवेट पार्ट को ढंकते हुए पहना जाता है। लेकिन उस शख्स के दोस्तों ने एब्डोमिनल गार्ड के इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल डाला। एब्डोमिनल गार्ड से प्राइवेट पार्ट को ढंकने के बजाय उन लोगों ने उसे उस शख्स के मुंह पर ही पहना दिया। यह वायरल वीडियो देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
Indian Moms के पास ही हो सकता है इतना दिमाग, Video देख आपकी भी खुल जाएगी बुद्धि
Video: अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, बुद्धिमान ड्राइवर ने कुछ इस तरह बचाई लोगों की जान