साथ में जब दोस्त होते हैं तो मजाक-मस्ती चलते रहता है। कुछ दोस्त तो इतने मस्तीखोर होते हैं कि वे हर वक्त अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करते रहते हैं। ऐसा ही प्रैंक का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स का दोस्त उसके साथ ऐसा मजाक कर देता है कि बेचारे का मुंह ही काला हो जाता है। यकीनन आपने ऐसा भद्दा मजाक अब तक नहीं देखा होगा। प्रैंक वाले इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी।
स्मोकिंग के चक्कर में शख्स का हो गया पोपट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने दोस्त के साथ खड़ा है। उसका दोस्त स्मोक करने के लिए कुछ नई चीज आजमाने को कहता है। वह उसे पीने के लिए एक पाइप जैसा बना सिगार देता है। जिसे सिल्वर फ्वाइल से लपेटा गया है। वह उस शख्स को बताता है कि इसे अपने मुंह से लगाना है और फिर उसमें जोर से फूंक मारनी है। नई चीज ट्राई करने को एक्साइटेड वह शख्स ठीक वैसा ही करता है। जैसे ही वह उस पाइप में फूंक मारता है। उसमें रखा कालिख सीधे उसके चेहरे पर पड़ जाता है। जिससे उसका मुंह काला हो जाता है। यह देख शख्स का दोस्त हंसने लगता है। वहीं, इस घटना से शख्स का चेहरा उतर जाता है।
दोस्त ने कर डाला ऐसा भद्दा मजाक
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sheetal.kumari_0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते गिर पड़े। वीडियो को अब तक तमाम लोगों ने देखा और कमेंट कर शख्स के खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दोस्तों का मजाक कभी-कभी बहुत भारी भी पड़ जाता है। दूसरे ने लिखा- हे प्रभु ये क्या हुआ, कोई भी इतना गंदा मजाक किसी के साथ ना करे।
ये भी पढें:
पेरेंट्स ने बच्चे का मनाया ऐसा बर्थडे कि लोग हुए कन्फ्यूज, लास्ट तक देखें Video तभी सुलझेगी गुत्थी