
सोशल मीडिया की गलियों में सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर तमाम पोस्ट आप भी देखते ही होंगे। उन्हीं सब पोस्ट में से कुछ वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी छोटे बच्चों का प्यारा सा वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी या फिर अश्लील करने वाले वायरल होते हैं। इसके अलावा भी तमाम वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आखिर वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी ने अपनी पीठ पर अलमारी उठा रखी है। वो उसे उठाए हुए ढलान वाले रास्त पर चलकर आते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान वो खुद को शायद बाहुबली समझ रहा है, तभी वो बाहुबली और महेंद्र बाहुबली चिल्लाते हुए नजर आता है। वो घर की सीढ़ी तक पहुंच ही गया था मगर शायद वहां पानी गिरा हुआ था जिस पर उसका पैर फिसल जाता है। इसके तुरंत बाद वो अलमारी के साथ नीचे गिर जाता है। राहत की बात है कि इसमें उसे गंभीर चोट नहीं लगी।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bhawani_singh_79 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है। वहीं कई लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- महेंद्र बाहुबली अब नहीं रहे। दूसरे यूजर ने लिखा- एक दिन जिम जाने के बाद मेरा दोस्त। तीसरे यूजर ने लिखा- मामूली। चौथे यूजर ने लिखा- हीरा बेटे बाहुबली फिर कभी न बनना।
ये भी पढ़ें-
गूगल से शख्स ने पूछा सिर्फ एक सवाल और उसके बाद हो गया परेशान, X पर उसने बताई पूरी बात
इंसान खत्म हो जाएगा लेकिन चप्पल नहीं! बंदे ने बनाए ऐसे स्लीपर जिसे देख हैरान हो जाएंगे