सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, आप कभी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी सीट के लिए लड़ने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी छोटी बच्ची का डांस करते हुए वीडियो वायरल होता है। कभी एक से बढ़कर एक जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बहुत ही अलग जुगाड़ देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर उस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर मोबाइल पिंक टॉयलेट लगा हुआ है। उस पर 'पटना नगर निगम पिंक टॉयलेट' लिखा हुआ है। यह महिलाओं के लिए बना हुआ है। मगर वीडियो को जब थोड़ा आगे देखा जाता है तो नजर आता है कि उसमें बचे एक स्पेस में छोटी सी दुकान भी है जहां चिप्स आदि चीजें बेची जा रही है। उस मोबाइल टॉयलेट में उस दुकान के लिए अलग से जगह नजह आ रही है। इसी कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बार आप भी देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @divyakumaari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिहार में कुछ भी संभव है, आपदा में अवसर ढूंढ लेते हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं असली जुगाड़। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा जुगाड़ लगाया है। तीसरे यूजर ने लिखा- बिहार में हो सकता है ऐसा। चौथे यूजर ने लिखा- बिजनेस माइंड।
ये भी पढ़ें-
हे प्रभु ये सब क्या देखना पड़ रहा है, ऐसा फूड एक्सपेरिमेंट आपने पहले नहीं देखा होगा
क्लास में बैठकर ऐसा कौन करता है, वायरल Video देखकर आपके दिमाग में यही आएगा