
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने रेगिस्तान में एक ऊँट के बच्चे को लेकर भागते देखा गया। बच्चे को लेकर भाग रहे शख्स के पीछे बच्चे की मां लग गई। शख्स ने ऐसा क्यों किया वह वीडियो को पूरा देखने के बाद ही समझ आएगा। तो आप भी ये वीडियो पूरा देखिए और समझिए कि शख्स भला ऊंट के बच्चे को गोद में लेकर क्यों भाग रहा था।
ऊंट के बच्चे को क्यों लेकर भाग रहा था शख्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेगिस्तानी इलाके में एक ऊँट और उसका छोटा बच्चा सड़क पर चल रहे हैं। इसी दौरान एक टोयोटा गाड़ी उनके पास से गुजरती है। गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को रोकता है और दरवाजा खोलकर बाहर निकलता है। वह ऊँट और उसके बच्चे को सड़क से हटाने की कोशिश करता है ताकि वे किसी वाहन की चपेट में न आ जाएं। सबसे खास बात यह है कि ड्राइवर गाड़ी के दरवाजे का इस्तेमाल एक ढाल की तरह करता है, जिससे ऊँट को सड़क से हटाने में मदद मिलती है। यह वीडियो नेचर इज अमेजिंग (@AMAZINGNATURE) नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, "Creatively putting a Camel and her calf out of harm's way" यानी "ऊँट और उसके बच्चे को नुकसान से बचाने का अनोखा तरीका।" इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसकी खूब तारीफ हो रही है।
ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से खतरे को टाला
यह वीडियो न केवल शख्स के साहसिक कदम को दर्शाता है, बल्कि मानवता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को भी स्पष्ट करता है। रेगिस्तानी इलाकों में ऊँट एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और वहां सड़कों पर अक्सर ऐसे जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से इन जानवरों की जान को खतरा रहता है। इस वीडियो में ड्राइवर की सूझबूझ से न केवल ऊँट और उसके बच्चे की जान बचाई गई, बल्कि वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ड्राइवर की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर दिल खुश हो गया कि अभी भी ऐसे लोग हैं जो जानवरों की परवाह करते हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "ड्राइवर ने बहुत समझदारी से काम लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।" कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दूसरों से भी ऐसी संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:
रबर की गुड़िया है ये लड़की, पानी की सतह पर कर दिखाया अचंभित कर देने वाला डांस