
आज के समय में आपको बहुत लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होंगे। जितने लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, लगभग वो सभी लोग आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएंगे। यहां तक कि कई बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाए हुए हैं जहां वो अपना कंटेंट भी पोस्ट करते हैं। आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप देखते होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उसमें ऐसा क्या है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा अपनी बाइक पर बैठे हुए अपने जिम की तरफ जा रहा है क्योंकि वो जहां पर आया है, वहां जिम और योग का बोर्ड लगा हुआ है। वहां कई गाड़ियां और बाइक खड़ी भी नजर आ रही हैं। शख्स के रास्ते में एक कार खड़ी दिखती है जिससे आगे जाने का रास्ता नहीं बचता। वो अपनी बाइक को रोकता है और कार के पास पहुंचता है। इसके बाद वो अपने हाथों से कार के पिछले हिस्से को उठाकर साइड में करता दिखता है। दो बार में वो कार को इतना साइड कर देता है कि अपनी बाइक को लेकर जा सके और फिर वो वहां से आगे निकल जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'असली स्ट्रेंथ के साथ असली सुपर हीरो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल किया है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसने कार की जगह बाइक को साइड क्यों नहीं किया।
ये भी पढ़ें-
अपनी शादी में दुल्हन के सामने दूल्हे ने किया डांस, Video हुआ वायरल तो लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट