
आज के समय में आप जब लोगों से पूछेंगे कि क्या वो सोशल मीडिया पर हैं तो 10 में से 9 लोग आपको हां में ही जवाब देंगे क्योंकि सोशल मीडिया का यूज आज के समय में बहुत कॉमन हो गया है। यूथ और बुजुर्ग लोग तो सोशल मीडिया पर है ही, कई बच्चे भी आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे जो व्लॉग या फिर रील बनाते हैं और पोस्ट करते हैं। आप भी सोशल मीडिया का यूज तो करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते ही हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी व्हीलचेयर पर बैठा हुआ है। अब वो विक्लांग है या फिर ऐसे ही मजे के लिए बैठा है, यह तो नहीं पता मगर वो उस व्हीलचेयर पर बैठकर ऐसी हरकतें कर रहा है जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। वो पहियों को घुमाकर व्हीलचेयर को हवा में उठा लेता है जैसे बच्चे कुर्सी के साथ खेलते हैं। वो ऐसा ही करते रहता है और अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वो पीठ की तरफ गिर जाता है। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @wtf_praveen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जरूरी नहीं कि कीड़ा सिर्फ दांत में हो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई अब स्पाइनल तुड़वा लेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ही जोश चढ़ गया दिमाग में। तीसरे यूजर ने लिखा- आ गया स्वाद बेमतलब की हरकतें करने से। एक अन्य यूजर ने लिखा- कीड़ा इंसान के दिमाग में भी होता है।
ये भी पढ़ें-
इस बेचारे की किस्मत ही खराब है, बिल्ली की मदद करने पहुंचा मगर खुद के साथ हो गया कांड
प्यार अंधा ही नहीं बूढ़ा भी होता है! कपल का वायरल Video देख लोगों ने दिए रिएक्शन