
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है और इस दुनिया में तमाम अनोखी चीजें वायरल होती रहती हैं। कभी वीडियो को फॉर्मेट में तो कभी फोटो के रूप में, मगर वायरल जरूर होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर विजिट करते हैं तो फिर उन सभी पोस्ट को आप भी देखते ही होंगे। कब कैसा वीडियो या फोटो नजर आ जाए, इस बात की गारंटी तो कोई नहीं दे सकता है मगर हर स्क्रोल के बाद कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो नजर आता है तो कभी दुकान के अनोखे नाम का पोस्ट नजर आता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स की मार्केटिंग देखने को मिलेगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप जब कभी भी किसी हाईवे से कहीं जाते हैं तो आपने देखा होगा कि लोग अपनी दुकान के बारे में लोगों को बताने के लिए वहां पर बोर्ड लगाते हैं। एक शख्स ने हाईवे के पास एक ठेका खोला था मगर वो कहां है यह बता नहीं सकता था इसलिए गजब का दिमाग लगाया। उसने किनारे एक बड़ा सा बोर्ड लगाया और उस पर लिखा, 'शराब पीनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।' अब उसकी अलगी मार्केटिंग इसके बाद देखने को मिला। उसने बोर्ड पर जरूरी लाइन लिखने के नीचे एक 'तीर' का निशान बना दिया जिससे लोगों को पता चल जाए कि ठेका कहां पर है। एक शख्स ने यह देखा और उसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है लेकिन इसके अलावा भी कई अकाउंट से इस वीडियो को और इस बोर्ड की फोटो को पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' वहीं वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में 'मार्केटिंग अपने पीक पर' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'लिखने की भी जरूरत नहीं, बस तीर लगा दो वो भी छोटा सा, वही काफी होता है।' दूसरे यूजर ने लिखा- इतना लिखने की जरूरत भी नहीं है बस ये लिखते हैं कि दुकान इधर है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
ये कला हर किसी के पास नहीं होती है, ताई का Video सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल
Work From Car: लैपटॉप ऑन करके कार चलाती दिखी महिला, Video हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई