
सांप को पकड़ने वालों को स्नेक कैचर कहा जाता है। आमतौर पर नॉर्मल सांप को हर कोई पकड़ सकता है लेकिन कोबरा सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर्स या एक्सपर्ट्स की जरूरत पड़ती है। स्नेक कैचर्स कोबरा सांप को पकड़ने के लिए बहुत ही सावधानी और अच्छे स्किल का इस्तेमाल करते हैं। चूंकि किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है, इसलिए इसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर्स विशेष तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल में एक ऐसे शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सांप को अपने हाथों से एक झटके में पकड़ लेता है। वह कोबरा पर ऐसे झपटता है कि कोबरा सांप को यह समझने का मौका ही नहीं मिलता कि उसके साथ आखिर क्या हो रहा है।
शख्स ने पकड़ लिया किंग कोबरा सांप
शख्स बिना किसी डर और भय के सांप को किसी रस्से की तरह पकड़ लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा सांप बाहर निकल आया है। जिसे पकड़ने के लिए एक शख्स उसके पास खड़ा दिख रहा है। वहीं, एक अन्य शख्स डर के मारे पीछे दुबका हुआ है। जबकि यह शख्स सांप को पकड़ने के लिए अपनी योजना बना रहा है। वह सबसे पहले तो सांप को अपना एक पैर दिखाकर उसे उलझा देता है और फिर वह धीरे-धीरे अपने हाथ को सांप की ओर बढ़ाता है और एक झटके में उसकी गर्दन दबोच लेता है। कोबरा सांप कुछ समझ भी नहीं पाता। सांप को पकड़ने के बाद वह शख्स हंसते हुए दिखता है। वहीं, पीछे खड़ा शख्स सांप को नियंत्रित करने के लिए उसकी पूंछ पकड़ लेता है।
थाईलैंड का बताया जा रहा यह वाकया
वीडियो को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि ये नजारा किसी कॉलेज का है और सांप को पकड़ने वाले लोग उसी कॉलेज के छात्र हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में बताया है कि सांप को पकड़ने वाला यह नजारा थाईलैंड का है। जहां कोबरा सांप को दो लोग मिलकर पकड़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 लाख लोगों ने देखा और 9800 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इसे घर पर करने की कोशिश ना करें। दूसरे ने लिखा- कोबरा से पंगा ठीक बात नहीं। तीसरे ने लिखा- इन्हें कुछ नहीं होगा, ये पेशे से सांप पकड़ने वाले ही लगते हैं।
ये भी पढ़ें: