
सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है। हाल में एक ऐसा ही प्यारा सा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक नन्ही परी अपनी पढ़ाई के बोझ को हल्का करते देखी जा सकती है। बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उसकी मासूमियत पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
नाले में बच्ची ने फेंक दिया किताब
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल से लौट रही एक बच्ची ने अपनी किताब को गटर में फेंक दिया और फिर चहकते हुए घर की ओर चल पड़ी। यह नजारा देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आपकी आंखों को भी सुकून मिलेगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही है। उसके कंधे पर बैग है और हाथ में एक किताब। अचानक वह रुकती है और गटर के पास जाती है और बिना किसी हिचक के अपनी किताब उस नाले में डाल देती है। इसके बाद वह इत्मीनान से मुस्कुराती और चहकते हुए हल्के कदमों से घर की ओर निकल पड़ती है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे आज उस बच्ची की सारी टेंशन खत्म हो गई। अब ना पढ़ाई की झंझट होगी और ना ही मार्क्स लाने की झिकझिक।
वीडियो पर लोगों ने लुटाया अपना प्यार
बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ऐसे ही सारी प्रॉब्लम्स को कूड़े दान में डालने का ऑप्शन होता तो क्या ही बात थी।” दूसरे ने लिखा, "यह बच्ची तो हम सबकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर रही है!" तीसर ने लिखा- ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी, बच्चों पर पढ़ाई का दबाव इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें ये बोझ लगने लगा है। होमवर्क, परीक्षा का तनाव और नंबर की दौड़ ने बच्चों की मासूमियत छीन ली है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर गीता पटेल नाम की यूजर ने अपने हैंडल @geetappoo से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: