Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मम्मी के चप्पल से बचकर भाग रहे थे शैतान बच्चे, गुस्सा देख बचाने आए पापा की भी निकल गई हवा, Video देख छूट जाएगी हंसी

मम्मी के चप्पल से बचकर भाग रहे थे शैतान बच्चे, गुस्सा देख बचाने आए पापा की भी निकल गई हवा, Video देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख हमारी हंसी रोके नहीं रुकती। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 14, 2025 21:47 IST, Updated : Jan 14, 2025 21:47 IST
मम्मी की मार से बच्चों को बचाते हुए उनके पापा
Image Source : SOCIAL MEDIA मम्मी की मार से बच्चों को बचाते हुए उनके पापा

बच्चों की परवरिश को लेकर दुनिया के हर मां-बाप चिंतित रहते हैं। अपने बच्चों को सही सीख देने के लिए अगर उन्हें मारना पीटना भी पड़े तो वे करते हैं। कई मायने में पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए काफी स्ट्रिक्ट होते हैं। आपने देखा होगा कि अगर घर में पापा ज्यादा स्ट्रिक्ट है तो मां थोड़ी सॉफ्ट होती हैं। अगर मम्मी ज्यादा स्ट्रिक्ट होती हैं तो पापा थोड़े सॉफ्ट होते हैं। ताकि बैलेंस बना रहे। ऐसे ही एक घर की कहानी सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए वायरल हो रही है। जिसमें दो बच्चों की मम्मी उनके पापा की तुलना में काफी स्ट्रिक्ट हैं। वहीं पापा तो बिल्कुल दिल के भोले-भाले इंसान लग रहे हैं। जिनका फायदा बच्चे भी उठा रहे हैं।

Related Stories

पापा ने अपनी जान पर खेलकर बच्चों को बचाया

हमारे और आपके घरों में जब बच्चों को घर में मार पड़ती है तो आपने देखा होगा कि बच्चे भागते हुए घर के उस सदस्य के पास जाते हैं। जो उन्हें बचा सके। कुछ ऐसा ही नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। जहां घर के दो बच्चों पर नाराज उनकी मां उन्हें मारने के लिए चप्पल लेकर उना पीछा करते हुए नजर आ रही हैं। इतने में बच्चे दौड़कर हॉल में बैठे टीवी देख रहे अपने पिता के पास आते हैं और उनसे खुद को मम्मी से बचाने के लिए कहते हैं। अपने बच्चों को मुसीबत में देख उनके डैड तुरंत उन्हें अपने साए में छुपा लेते हैं और उनकी मम्मी यानी अपनी पत्नी को संभालने के लिए कमर कस लेते हैं। लेकिन जब बच्चों की मम्मी गुस्से से लाल होकर सामने आती हैं तो वे भी घबरा जाते हैं और बच्चों को दूसरे कमरे में भगाकर खुद भी वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं। इधर, मम्मी जी का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था। जिसे शांत करने के लिए वे उन पर दूर से ही चप्पल चलाकर प्रहार कर देती हैं। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है।  

वायरल वीडियो पर लोग ले रहे हैं मजे

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @geetappoo नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 18 लाख लोगों ने देखा और 3900 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर घर में पतियों की स्थिति पर खूब चटकारे भी लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- बाप ने अपनी जान पे खेलकर दोनों बच्चों को बचाया। दूसरे ने लिखा- बाप हर मुसीबत को अपने ऊपर ले रहा है। तीसरे ने लिखा- इसे कहते हैं घर में मम्मी और पत्नियों का खौफ।

ये भी पढ़ें:

शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video

साध्वी बनी अमेरिकी महिला की हिंदी सुन नहीं होगा कानों पर यकीन, कभी घूमने आईं थी हमारे देश, इतना भाया कि यहीं रह गईं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement