अभी वर्ल्ड कप का सीजन चल रहा है। क्रिकेट के इस सीजन को तो इंडिया में त्योहार की तरह मनाया जाता है। लोग महंगा से महंगा टिकट खरीदकर स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं। मगर जो किसी कारण से स्टेडियम नहीं पहुंच पा रहे हैं वो टीवी पर इसका मजा लेना चाहते हैं। अच्छे स्क्रीन पर मैच देखने की उम्मीद से एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से SONY ब्रांड का 1 लाख का टीवी ऑर्डर दिया। मगर जब उसके दरवाजे पर डिलिवरी पहुंचा तो उसकी आंखें फटी की फटी ही रह गई।
यूजर ने शेयर की तस्वीर
आर्यन नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीवी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि डिब्बा तो सोनी टीवी का है मगर उसके अंदर टीवी थॉमसन का निकलता है। यूजर ने लिखा, 'मैंने 7 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से एक सोनी टीवी खरीदा था, 10 अक्टूबर को डिलीवरी हुई और 11 अक्टूबर को सोनी इंस्टालेशन वाला आया। उसने खुद ही टीवी को अनबॉक्स किया और हम सोनी बॉक्स के अंदर एक थॉमसन टीवी देखकर चौंक गए।'
उसने एक दूसरे ट्वीट में बताया, 'मैंने इस मामले को तुरंत फ्लिपकार्ट को बताया। उन्होंने मुझे टीवी की फोटो अपलोड करने के लिए कहा था। मैंने फोटो अपलोड कर दिया फिर भी उन्होंने मुझसे दो तीन बार फोटो अपलोड करने के लिए कहा और मैंने उनके कहे अनुसार अपलोड कर दिया है। टीवी रिटर्न करने के रिक्वेस्ट को 2-3 सप्ताह बीत गए लेकिन उन्होंने इसे प्रोसेस नहीं किया।'
लोगों ने कमेंट में दिए राय
बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। मामले की जानकारी लेने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी राय कमेंट सेक्शन में दी है। एक यूजर ने कहा- आपको डिलिवरी के समय बॉक्स खोलकर देख लेना चाहिए था। तो वहीं एक यूजर ने बताया कि, फ्लिपकार्ट से ज्यादा बेहतर अमेजन है। तीसरे यूजर ने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक सामान के मामले में फ्लिपकार्ट बहुत खराब है।
ये भी पढ़ें-
भूख बड़ी चीज है! म्यूजियम में लड़का 99 लाख का खा गया आर्टवर्क, उसके बाद किया ऐसा काम
एक बार फिर हैरान होने के लिए हो जाइए तैयार, वायरल वीडियो देख आपकी गलतफहमी भी हो जाएगी दूर