
इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग ऐसा-ऐसा जुगाड़ खोज निकालते हैं कि उसे देखने वाला आदमी ही हैरान हो जाता है। कई बार लोगों के जुगाड़ वाकई तारीफ के काबिल होता है तो कभी-कभी जुगाड़ लोगों को हैरान कर देता है। वहीं कुछ जुगाड़ ऐसे भी होते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग मजे लेने लगते हैं और यह जुगाड़ के वीडियो एक ही जगह पर देखने को मिलते हैं जिसे हम सोशल मीडिया कहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी बिना किसी हेलमेट लॉक के ही बाइक में हेलमेट को लॉक करता हुआ नजर आता है। वो हेलमेट को हैंडल में फंसाता है और एकदम अंत तक ले जाता है। इसके बाद वो हैंडल को चाभी से लॉक कर देता है। फिर वो दिखाता है कि हैंडल लॉक हो जाने के बाद हेलमेट भी लॉक हो गया है और वो निकल नहीं रहा है। वीडियो में एक दूसरा शख्स यह सब बोलते हुए बताता भी दिखता है। वीडियो जुगाड़ के कारण वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर urveshkumar011 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हेलमेट की टेंशन खत्म।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को खूब सारे लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- हमारे यहां बाइक ही चोरी हो जाती है, हेलमेट तो दूर की बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- साइड मिरर में लगाकर दिखाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई छोटी सी चीज हेलमेट के चक्कर में गाड़ी न ले जाए। वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई मैं चोर हूं, हेलमेट निकालने की ट्रिक भी बताओ।
ये भी पढ़ें-
सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान, लड़की ने Video में बताई ऐसी बातें कि हो गया वायरल
इसे कहते हैं मौत को सामने से आते हुए देखना, वायरल Video आपके भी उड़ा देगा होश