Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सड़क पार करने की Ninja Technique, दिमाग लगा कर बंदे ने कर लिया रोड क्रॉस मगर उसके बाद...

सड़क पार करने की Ninja Technique, दिमाग लगा कर बंदे ने कर लिया रोड क्रॉस मगर उसके बाद...

कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर इतनी ज्यादा गाड़ियां चल रही होती हैं कि सड़क क्रॉस करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करना ही बेहतर ऑप्शन है, वरना हादसा हो सकता है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 15, 2023 13:58 IST, Updated : Oct 15, 2023 13:58 IST
अपाहिज बनकर सड़क पार करता शख्स
Image Source : INSTAGRAM अपाहिज बनकर सड़क पार करता शख्स

शहर हो या फिर गांव, आज के समय में हर जगह गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। हर जगह इतनी ज्यादा गाड़ियां हो गई हैं कि वहीं की सड़क दिन में कभी भी फ्री नजर नहीं आएगी। ऐसे में रोड क्रॉस करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए सरकार सड़कों को पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाती है। इससे सड़क भी आसानी से पार कर सकते हैं और एक्सीडेंट भी नहीं होते हैं। मगर जहां फुट ओवर ब्रिज नहीं है, वहां लोगों को सड़क पर चलकर ही उसे पार करना पड़ता है।

भाई ने क्या दिमाग लगाया है

सोशल मीडिया पर आजकल एक रोड क्रॉसिंग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है। मगर वहां से इतनी ज्यादा गाड़ियां जा रही हैं कि उसे सड़क पार करने का मौका ही नहीं मिलता है। इसके बाद वह अपना दिमाग दौड़ाता है और सड़क पर बैठ जाता है। इसके बाद अपने घुटनों के बल वह सड़क पार करने लगता है जैसे मानों वह चल नहीं सकता है। यह देखकर एक कार सवार अपनी गाड़ी रोकता है और उसे सड़क पार करने में मदद करता है। लेकिन सड़क पार कराने के बाद वह खुद चौंक जाता है। वह बंदा खड़ा हो जाता है। यह देखते ही उसे गुस्सा आता है और वह उसे मारने के लिए पीछे भागने लगता है।

सीख लीजिए सड़क पार करने का तरीका

लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज ने शेयर किया है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक बंदे ने लिखा- एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिया। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने लिखा- यह सब इंडिया में नहीं चलता है, यहां जानवर भी बचकर चलते हैं।

ये भी पढ़ें-

मेरा देश "नहीं" बदल रहा, ट्रेन में बिना टिकट सफर करते पकड़े गए 'नेताजी', बहस का वीडियो वायरल

Viral Video: इंतकाम लेने की तैयारी में हैं दादाजी, GYM में लोहा उठाते वीडियो हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement