सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ इमोशनल होते हैं तो कुछ मजेदार। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शादी समारोह के दौरान वरमाला के बाद दुल्हन अपने हाथों से दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है। अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण पल में भी दूल्हे को अपने दोस्त का ख्याल होता है कि शादी में उसका साथ देने के लिए उसका दोस्त वरमाला वाले स्टेज पर ही खड़ा है। ऐसे में वह दुल्हन के हाथों से रसगुल्ला खाने के बाद खुद से एक-दो और रसगुल्ले खाता है और फिर पीछे खड़े अपने दोस्त को भी एक रसगुल्ला खिलाता है।
वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
दूल्हे को रसगुल्ले पर रसगुल्ला खाता देख दुल्हन की हंसी कंट्रोल नहीं होती और उसकी हंसी छूट जाती है। उधर, दूल्हा अपने दोस्त के साथ रसगुल्ले का पूरा आनंद उठाते हुए नजर आता है। दूल्हे का यह मजेदार वीडियो देख लोग भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adultsutra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे कहते हैं भाईचारा, दूल्हा अपनी शादी पर भी अपने दोस्त को नहीं भूला। दूसरे ने लिखा- लड़कों की दोस्ती कुछ ऐसी ही होती है। तीसरे ने लिखा- दूल्हे को रसगुल्ला खाते देख ऐसा लग रहा है जैसे उसे पहली बार रसगुल्ला खाने को मिल रहा है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी वीडियो पर कमेंट किया और खूब मजे लिए।
ये भी पढ़ें:
15 वाली वॉटर बॉटल 20 में बेच रहा था, शख्स ने Video बना शिकायत करने को कहा तो हाथ जोड़ने लगा वेंडर