सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं और उनमें से जो सबसे अलग और अनोखा होता है, वो वायरल हो जाता है। कोई वीडियो जुगाड़ वाला होता है तो किसी वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो भी काफी हंसाने वाला है। वीडियो में एक लड़की के साथ एक शख्स ने ऐसा मजाक किया जिसका अंदाजा उसको भी नहीं था। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की पब्लिक प्लेस पर एक जगह अपना फोन रखती है और खुद का रील बनाने लगती है। तभी एक शख्स पीछे से आता है जिसके हाथ में फ्रिज जैसे किसी प्रोडक्ट का कवर था। वो उसे उसके ऊपर डाल देता है और वहां से चला जाता है। लड़की उस कवर से बाहर नहीं निकल पाती है और गिर जाती है। इसके बाद वो किसी तरह से उससे बाहर निकलती है और चारों तरफ देखने लगती है कि उसके साथ ऐसा मजाक किसने किया है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Entidoto नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पापा की परी के साथ बहुत ही अन्याय हुआ।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक संस्कारी लड़की को रील बनाने में भी अड़चन। दूसरे यूजर ने लिखा- अरमान पर पानी। तीसरे यूजर ने लिखा- मोबाइल लेकर क्यों नहीं भागा। चौथे यूजर ने लिखा- ये करने का तो मेरा सपना है।
ये भी पढ़ें-
भाई सीधा स्वर्ग जाएगा! शख्स का नेक काम देखकर लोगों ने कही ये बात, Video भी हो रहा है खूब वायरल
बस में चढ़ने के लिए लड़की ने अपनाया खतरनाक तरीका, Video हो रहा है वायरल