सड़क पर किसी भी तरह का वाहन चलाने के लिए इंसान के पास उसका लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। अगर आप दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लाइसेंस बनवाना पड़ता है। इसके अलावा ट्रक, ऑटो जैसे वाहनों के लिए भी आपको लाइसेंस बनवाना पड़ता है। अब लाइसेंस चाहिए तो हर किसी को टेस्ट देना पड़ता है और टेस्ट को पास करने के बाद ही लाइसेंस दिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब तो पता ही है, हम आपको क्यों बता रहे हैं। तो बता दें कि सोशल मीडिया पर अभी लाइसेंस टेस्ट से जुड़ा हुआ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की स्कूटी चलाते हुए लाइसेंस लेने के लिए टेस्ट दे रही है। उसका टेस्ट अच्छी तरह से पूरा हो जाता है मगर आखिर में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है। स्कूटी को लड़की ब्रेक नहीं लगा पाती है और सीधे सामने की झाड़ियों में घूस जाती है। वहां जाने के बाद उसका कंट्रोल और बिगड़ जाता है और लड़की अपनी स्कूटी के साथ नीचे गिर जाती है। इसके बाद वहां के अधिकारी जाकर उस लड़की को और स्कूटी को उठाते हैं। वीडियो इसी कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दीदी का ड्राइविंग टेस्ट पास होगा की नहीं।' वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- एयरोप्लेन दिया जाएगा इनको। दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी को नागिन डांस नहीं आता। तीसरे यूजर ने लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- दीदी ने यह बताया है कि मैं ऐसे गिरूंगी।
ये भी पढ़ें-
भोज जिंदाबाद! घुटने तक भरे पानी के बीच बारात का खाना खाने के लिए पहुंचे लोग, Video हुआ वायरल