Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: पढ़ाई छोड़ फोन में घुसी हुई थी लड़की, मम्मी ने पापा की परी का उतार दिया सारा भूत

Video: पढ़ाई छोड़ फोन में घुसी हुई थी लड़की, मम्मी ने पापा की परी का उतार दिया सारा भूत

अपनी पढ़ाई छोड़कर लड़की पूरा दिन फोन में लगी रहती थी। जिसके बाद लड़की की मां ने उसे कुछ ऐसे सबक सिखाया कि अब हफ्ते-दो हफ्ते फोन छूने से भी पहले सोचेगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 22, 2024 19:11 IST, Updated : Dec 22, 2024 19:11 IST
फोन में व्यस्त लड़की को मारती उसकी मां
Image Source : SOCIAL MEDIA फोन में व्यस्त लड़की को मारती उसकी मां

आज कल के बच्चे फोन के अलावा और कुछ नहीं देखते। उनका पूरा दिन फोन में ही गुजरता है। बाहर खेलना-कूदना छोड़ लोग फोन में ही अपना पूरा समय खपा देते हैं। पूरे दिन आप उनके हाथों में फोन देखेंगे। यहां तक कि अब तो लोगों को टॉयलेट में भी फोन लेकर जाने की आदत हो गई है। फोन के अलावा किताब छूना तो उनके लिए एक सपने की तरह हो गया है। बच्चों के इस फोन वाली आदत से उनके माता-पिता भी काफी परेशान रहने लगे हैं। इसी आदत को सुधारने को लिए एक मां ने अपनी बेटी को कुछ अलग ही अंदाज में सबक सिखाया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मोबाइल में घुसी हुई थी लड़की, मां ने कुछ ऐसे सिखाया सबक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने कमरे में बैठी लड़की का पूरा ध्यान फोन पर लगा हुआ है। तभी उसके कमरे में उसकी मम्मी आती हैं और उसे उसकी किताब दिखाते हुए उससे बोलती हैं कि, "बेटा देखना जरा, ये किताब नहीं खुल रही है।" इस पर बेटी अपनी मां के हाथों से किताब लेते हुए उसे खोलकर दिखाती है और बोलती है कि ये लो खुल गया। तभी उसकी मम्मी उसके बाल पकड़कर उसे जोर का थप्पड़ लगाती है और बोलती है कि जब किताब खुल रही है तो फिर इसे खोलकर पढ़ती क्यों नहीं?

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को सोशल साइट X पर @PrajapatBa26513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 80 हजार लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और लड़की का खूब मजाक उड़ाया है। कई लोगों ने मम्मी के इस सबक सिखाने वाले आइडिया की खूब तारीफ की तो कई लोगों ने फोन वाली लत को छुड़ाने का इसे एकमात्र उपाय बताया। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मम्मी जी ने सही किया, पढ़ने की जगह फोन देख रही है। दूसरे ने लिखा- आजकल लगभग सभी बच्चे किताबों को पढ़ने के बजाय मोबाइल पर ज्यादा लगे हुए हैं। तीसरे ने लिखा- मम्मी सब जानती हैं और सब सही करना भी जानती हैं।

ये भी पढ़ें:

डांस करते ललित मोदी का Video वायरल, 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर खूब लचकाई कमर, लोगों ने पूछा- लोन माफ हो गया क्या

Video: शख्स के साथ सोया चीतों का पूरा परिवार, बांहों में भरकर बड़े ही प्यार से सुलाया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement