आप सभी ने बचपन में साइकिल तो खूब चलाई होगी। अलग-अलग तरीके से आपने साइकिल को चलाया होगा। पहले रेंजर साइकिल चलाना सीखा होगा और जब आप बड़े हुए होंगे तो बड़ी वाली साइकिल चलाई होगी। मगर क्या आपने कभी साइकिल चलाते हुए करतब किया है? जाहिर सी बात है कि ऐसा करना बहुत खतरनाक होता है और कोई भी सीखे बिना ऐसा नहीं कर सकता है। अभी सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।
बच्ची ने साइकिल पर दिखाए करतब
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि बच्ची साइकिल चलाते हुए उस पर खड़ी हो जाती है। एक पैर सीट पर तो दूसरा आगे रखकर बैलेंस कर रही है। इसके बाद वो साइकिल पर गजब का कट लगाती है। कभी आगे वाले पहिए को उठाकर साइकिल चलाती है तो कभी आगे वाले पहिए को उठाए हुए ही सीट पर पैर रख लेती है। कभी वो साइकिल के आगे वाले पहले को हवा में उठाए हुए ही दूसरे हाथ से जमीन को छू लेती है। इसके अलावा भी उसने कई करतब दिखाए जिसके कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर itssu_bash9628 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत सुंदर, बहुत ही सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा- धन्य हैं हमारे देश की बेटियां। तीसरे यूजर ने लिखा- बेटा ध्यान से मगर किया बहुत बढ़िया।
ये भी पढ़ें-
ये डेडिकेशन है या फिर एडिक्शन? फोन में गेम खेलते लड़के का Video देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
दुल्हन की ग्रैंड एंट्री का Video जमकर हो रहा है वायरल, लोग भी कर रहे हैं तारीफ