आज के समय में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करना जितना कॉमन हो गया है, उतना ही कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के अकाउंट का होना हो गया है। यूथ तो सोशल मीडिया पर एक्टिव है ही, उसके साथ बच्चे और बुजुर्ग, दोनों वर्ग के लोग सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे। आप भी दूसरे लोगों की तरह अगर सोशल मीडिया पर हैं तो आप वहां वायरल होने वाले मजेदार वीडियो तो हर दिन देखते होंगे। हर दिन ऐसे कई फनी वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हंसने लगते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता हैकि एक जगह पर पानी भरा हुआ है। एक शख्स बहुत सोच समझकर वहां से जा रहा है। साइकिल को रखते हुए पानी की गहराई का पता कर रहा है। इसी दौरान पीछे से एक लड़की चलते हुए आती है और जल्दबाजी दिखाते हुए आगे चली जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि वो गड्ढे में गिर जाती है और पूरी तरह से गंदे पानी में भीग जाती है। इसके बाद वो उसी तरह आगे बढ़ती है और एक बार फिर से उसके साथ ऐसा ही होता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बड़ी जल्दी थी दीदी को।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये हमेशा याद रहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादा ही जल्दी थी कुछ शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी के साथ खेला हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- चलो इसी बहाने नहा भी लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ज्यादा जल्दी नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
हॉस्पिटल की बिस्तर पर लेटी हुई हैं दादी मगर नहीं छोड़ा मेकअप, Video देख लोगों ने किया रिएक्ट
इस बंदे के दिमाग को सलाम है, Video देखकर आप भी इसकी करेंगे तारीफ