आज के समय में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल ना करता हो। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर लोग स्मार्ट फोन का यूज करते हैं। फोन को बच्चों से दूर रखने के लिए अधिकतर लोग उसमें पासवर्ड लगाते हैं। बच्चों को जब फोन देना होता है तो वो खुद पासवर्ड डालते हैं और कुछ देर के लिए फोन बच्चे के हाथ में दे देते हैं। लेकिन आजकल के बच्चे काफी स्मार्ट हैं। इसका एक नमूना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला जब एक बच्चे ने फोन में पासवर्ड डाले बिना ही यूट्यूब चालू करके दिखा दिया। आइए आपको बताते हैं कि उसने ऐसा कैसे किया।
बच्चे ने चालू किया यूट्यूब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपने फोन को दिखाते हुए बताता है कि उसमें पासवर्ड लगा हुआ है। उसमें पासवर्ड डाले बिना ही वो एक बच्चे को फोन देता है जो उसे अनलॉक किए बिना ही यूट्यूब ओपन कर देता है। दरअसल वो Glance ओपन करने के बाद एक इमेज पर क्लिक करके उसकी सेटिंग में जाता है। वहां से बच्चा बैक करता है जिसके बाद गूगल खुलता है। वहां उसे यूट्यूब शो करता है जिसपर क्लिक करके बच्चा फोन को अनलॉक किए बिना ही यूट्यूब पर पहुंच जाता है। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आजकल के बच्चे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 34 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैं भी यही करता था 4-5 साल पहले। दूसरे यूजर ने लिखा- हैकर है भाई हैकर है। तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा है भाई कुछ तो सीख रहा है और बच्चों की तरह क्रिंज कंटेंट तो नहीं बना रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा- सिंपल है ग्लेंस ऑफ कर दो।
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चम्पी करते चचा का Video, लोगों ने वीडियो देखकर दिया अपना रिएक्शन