Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'ये टैलेंट सिर्फ बिहार के बच्चों में ही होता है', वायरल Video पर लोगों ने कुछ इस तरह दिया अपना रिएक्शन

'ये टैलेंट सिर्फ बिहार के बच्चों में ही होता है', वायरल Video पर लोगों ने कुछ इस तरह दिया अपना रिएक्शन

एक स्कूल फंक्शन के दौरान बच्चे ने ऐसा बेहतरीन डांस परफॉर्म दिया कि पूरा स्कूल उस बच्चे के साथ नाचने पर मजबूर हो गया। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स के भी चेहरे खिल गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 02, 2025 16:49 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:49 IST
स्कूल फंक्शन के दौरान डांस करता बच्चा
Image Source : SOCIAL MEDIA स्कूल फंक्शन के दौरान डांस करता बच्चा

स्कूल में आपने कई ऐसे बच्चों को देखा होगा जो हर एक मामले में दूसरे बच्चों से काफी अलग होते हैं। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल-कूद और अन्य को-करिकुलर एक्टिविटिज़ में भी काफी आगे होते हैं। अगर स्कूल में कोई कार्यक्रम हो तो ये बच्चे हमेशा और हर जगह अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाते हुए नजर आते हैं। जो इन्हें स्कूल में सबसे अलग बनाती हैं और इससे ही उनकी पहचान होती है। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह स्कूल प्रोग्राम में अपने डांस का जलवा दिखाते नजर आ रहा है। 

स्कूल में बच्चे ने किया जबरदस्त डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के कार्यक्रम में एक छोटा बच्चा स्टेज पर डांस कर रहे हैं। बच्चा भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिख रहा है। उसका डांस देखने के लिए पूरा स्कूल खड़ा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हुई हैं। कुछ लड़कियों को तो क्लास से बाहर झांकते हुए लड़के का डांस देखते हुए देखा जा रहा है। वहीं लड़का स्टेज पर एक से एक शानदार स्टेप दिखाते हुए डांस कर रहा है। 

डांस से लड़के ने स्कूल में समां बांध दिया 

लड़के के इस डांस को देख स्कूल की लड़कियां खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं और स्टेज पर लड़के का साथ देते हुए डांस करने लगीं। उधर, पूरा स्कूल लड़के के डांस पर झूमते हुए देखा गया। लड़के ने अपने डांस से ऐसा गदर मचाया कि स्कूल के छात्रों को संभालने के लिए टीचर्स को बीच में आना पड़ा और छात्रों को नियंत्रित करते देखा गया।

लोगों को पसंद आया बच्चे का यह डांस

बच्चे का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @max editiz नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही लड़के के डांस की खूब तारीफ की है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई एक बार इज्जत तो देकर देखो, पूरा स्कूल हिला डालेंगे ये हारमोनियम पर। दूसरे ने लिखा- पार्थ रथ को स्कूल की तरफ मोड़ दिया जाए। तीसरे ने लिखा- ये है भोजपुरी टैलेंट।

ये भी पढ़ें:

माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर रहा था दूल्हा, देखकर भड़क गए ससुर जी, सीधे शादी ही कैंसिल कर डाली

रशियन गर्ल का दिल चुरा ले गए अघोरी बाबा, प्यार की चिंगारी जलते ही दोनों ने रचाई शादी, वायरल हो रही यह लव स्टोरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement